नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) हरियाणा में सभी अनुमानों के विपरित बीजेपी ने हैट्रिक मारी है। पार्टी तीसरी बार राज्य में सरकार बनाने जा रही है, वहीं 10 साल बाद वापसी की आस लगाए बैठी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा, जिसके बाद से ही कांग्रेस हरियाणा चुनाव के नतीजों को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगा रही है। पार्टी ने नतीजों के दिन वोटों की गिनती में गड़बड़ी का भी आरोप लगाया है।
पहले, कांग्रेस ने सात विधानसभा सीटों पर अनियमितताओं का आरोप लगाया, और अब सबसे पुरानी पार्टी ने भारत के चुनाव आयोग को सौंपे गए एक ताजा ज्ञापन में 13 हरियाणा विधानसभा सीटों पर मतगणना प्रक्रिया में “अनियमितताओं” की ओर इशारा किया गया है।
इन 13 सीटों में से बीजेपी ने 12 सीटों पर दावा किया, जबकि एक सीट इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) ने हासिल की। इन 13 सीटों में से 11 पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला था, एक पर इनेलो और कांग्रेस के बीच मुकाबला था और एक पर बीजेपी और निर्दलीय उम्मीदवार के बीच मुकाबला था।
टीम खड़गे की तरफ से शुक्रवार को सौंपे गए ज्ञापन में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) धोखाधड़ी के आरोपों के अलावा कांग्रेस के पानीपत उम्मीदवार वरिंदर कुमार की शिकायत भी शामिल थी। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुमार ने आरोप लगाया कि गिनती के दौरान कई ईवीएम नियंत्रण इकाइयों ने 99 फीसदी बैटरी स्तर दिखाया। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके चुनाव एजेंटों को फॉर्म 17सी की प्रतियां, जो एक मतदान केंद्र में डाले गए वोटों की संख्या दर्ज करता है, मतगणना हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं थी।
Check Also
प्रयागराज में आंदोलित छात्रों को मेरा पूर्ण समर्थन : अखिलेश यादव
प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में …