छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय में जो भी आवश्यकता होगी उसको पूरा करना मेरा कर्तव्य : मिथिलेश अग्रवाल

  • तैराकी से सर्वांग शारीरिक विकास होता है नरेंद्र पाल सिंह (मुख्य अतिथि एवं जिला विद्यालय निरीक्षक)
  • फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सीपी इंटरनेशनल स्कूल में अंतर विद्यालय 13 की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं जिला विद्यालय निरीक्षक DIOS नरेंद्र पाल सिंह ने दीप प्रज्वलन करके किया।
    अंतर-विद्यालय तैराकी प्रतियोगिता एक रोमांचक कार्यक्रम था, जिसमें सीपी इंटरनेशनल स्कूल और सीपी विद्या निकेतन के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में फ्रीस्टाइल और ब्रेस्टस्ट्रोक जैसी विभिन्न दौड़ शामिल थीं, जो अलग-अलग आयु वर्ग में आयोजित की गईं, और एक आकर्षक रिले इवेंट के साथ समापन हुआ।
    प्रतियोगिता का वर्णन निम्नवत है –
  • बालिका वर्ग (कक्षा 3-5)
    25 मीटर फ्री स्टाइल
    प्रथम स्थान: आराध्या यादव सीपी इंटरनेशनल स्कूल
  • बालक वर्ग (कक्षा 3 – 5)
    25 मी. फ्री स्टाइल
    प्रथम स्थान: करण यादव (सीपी इंटरनेशनल स्कूल)
    द्वितीय स्थान: परमीत (सीपी इंटरनेशनल स्कूल)
  • बालिका वर्ग (कक्षा 6-8)
    25 मीटर फ्री स्टाइल
    प्रथम स्थान: आकृति सक्सेना (सीपी विद्या निकेतन) द्वितीय स्थान: अनघ सक्सेना (सीपी विद्या निकेतन)
  • बालक वर्ग (कक्षा 6 – 8)
    25 मी. फ्री स्टाइल
    प्रथम स्थान: हर्षित चौहान (सीपी विद्या निकेतन) द्वितीय स्थान: प्रशांत (सीपी विद्या निकेतन)
  • बालिका वर्ग (कक्षा 9-12)
    25 मीटर फ्री स्टाइल
    प्रथम स्थान: अनाबिया (सीपी विद्या निकेतन) द्वितीय स्थान: उपाज्या (सीपी विद्या निकेतन)
  • बालक वर्ग (कक्षा 9 – 12)
    25 मी. फ्री स्टाइल
    प्रथम स्थान: विकास सिसोदिया (सीपी विद्या निकेतन) द्वितीय स्थान: गौरव यादव (सीपी विद्या निकेतन)
  • बालक वर्ग (कक्षा 9 – 12)
    50 मी. फ्री स्टाइल
    प्रथम स्थान: आयुष्मान मौर्य (सीपी विद्या निकेतन) द्वितीय स्थान: आकाश सिसोदिया (सीपी विद्या निकेतन)
  • बालिका वर्ग (कक्षा 9 – 12)
    50 मी. फ्री स्टाइल
    प्रथम स्थान: आयुष कश्यप (सीपी इंटरनेशनल स्कूल) द्वितीय स्थान: कृष्ण गुप्ता (सीपी विद्या निकेतन)
    बालक वर्ग (कक्षा 3 – 5)
    50 मी. फ्री स्टाइल
    प्रथम स्थान: अध्यायन कश्यप (सीपी इंटरनेशनल स्कूल) द्वितीय स्थान: करण यादव (सीपी इंटरनेशनल स्कूल)
    श्रेणी 6 से 8 (लड़के, 25 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक):
    प्रथम स्थान: आयुष कश्यप (सीपी इंटरनेशनल स्कूल) द्वितीय स्थान: दक्ष राजपूत (सीपी इंटरनेशनल स्कूल)
    श्रेणी 9 से 12 (लड़के, 25 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक):
    प्रथम स्थान: अर्चित रस्तोगी (सीपी विद्या निकेतन) द्वितीय स्थान: सुर्यांश राठौर (सीपी इंटरनेशनल स्कूल)
    श्रेणी 6 से 8 (लड़के, 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक):
    प्रथम स्थान: दक्ष राजपूत (सीपी इंटरनेशनल स्कूल) द्वितीय स्थान: आयुष कश्यप (सीपी इंटरनेशनल स्कूल)
    श्रेणी 9 से 12 (लड़के, 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक):
    प्रथम स्थान: अर्चित रस्तोगी (सीपी विद्या निकेतन) द्वितीय स्थान: सुर्यांश राठौर (सीपी इंटरनेशनल स्कूल)
    श्रेणी 6 से 8 (रिले रेस):
    प्रथम स्थान: सीपी विद्या निकेतन (अवकाश यादव, कृष्ण गुप्ता, विनम्र मिश्रा, विकास यादव)
    द्वितीय स्थान: सीपी इंटरनेशनल स्कूल (दक्ष राजपूत, आयुष कश्यप, राघव यादव, राज)
    श्रेणी 9 से 12 (रिले रेस, 4×25 मीटर):
    प्रथम स्थान: सीपी विद्या निकेतन (तेजस गुप्ता, अर्चित रस्तोगी, विकास सिसोदिया, आयुष्मान मौर्य)
    द्वितीय स्थान: सीपी इंटरनेशनल स्कूल (सुर्यांश राठौर, अध्यायन शाक्य, स्पर्श गंगवार, शुभम कुशवाहा)

मुख्य अतिथि , उपनिदेशिका , एवं प्रधानाचार्य ने छात्रों को स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य संजय बिष्ट, उपनिदेशिका अंजू राजे ने मुख्य अतिथि नरेंद्र पाल सिंह को स्मृति चिन्ह एवं बुके देकर सम्मानित किया ।
प्रतियोगिता के अंत में सीपी विद्यालय समूह के मुख्य अतिथि नरेंद्र पाल सिंह ने संबोधित करते हुए कहा तैराकी बच्चों के जीवन की एक महत्वपूर्ण ट्रेनिंग है जिसको सीख लेने से छात्रों के समस्त शारीरिक अंग स्फूर्ति युक्त व मजबूत बनते हैं।
निर्देशिका मिथिलेश अग्रवाल ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय में जो भी आवश्यकता होगी उसको पूरा करना मेरा कर्तव्य है ।
उपनिदेशिका अंजू राजे ने खेल एवं तैराकी से प्राप्त होने वाले लाभ पर प्रकाश डाला।
प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने अपने उद्बोधन में कहा सभी छात्रों को किसी ने किसी प्रतियोगिता में भाग लेते रहना चाहिए विशेष रूप से खेलकूद और तैराकी इत्यादि में कभी नहीं चूकना कना चाहिए।
हेड मिस्ट्रेस संदीपा को मारने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नवीन शाक्य अतुल श्रीवास्तव अतुल मिश्रा शिवानी मिश्रा लक्ष्मी यादव ज्योति प्रधान विवेक राजपूत देवानंद राजपूत संगीता श्रीवास्तव आस्था अवस्थी संजीव द्विवेदी अंजनी सिंह एवं पीटीआई सीपीवीएन सहित सभी का सराहनीय योगदान रहा

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *