उपचुनाव में धांधली करने वाले अफसरों के नाम नोट करो, सरकार आने पर दंडित किया जाएगा : शिवपाल यादव

‘‘शिवपाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश’’
कानपुर।(आवाज न्यूज ब्यूरो) 
यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर है। इसी के चलते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव रविवार को कानपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सभी नौ सीटों पर जीत का दावा किया।
शिवपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र की जनता ने तय कर लिया है कि वह यहां सपा को जिताएगी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत होगी। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेगे तो कंटेगे’ वाले बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव 2024 में सभी ने देखा कि लोग एक-साथ जुड़े और इसी वजह से हम जीते भी। सपा नेता ने अधिकारियों को भी नसीहत दी। उन्होंने कहा, मैं वरिष्ठ अधिकारियों से यही कहूंगा कि वो पारदर्शिता के साथ सीसामऊ विधानसभा का निष्पक्ष चुनाव कराने में सहयोग दें। अगर उन्हें किसी भी अधिकारी की तरफ से गड़बड़ी करने की शिकायत मिलती है, तो कार्यकर्ता उनका नाम नोट करें, सपा की सरकार आने पर उन्हें दंडित करने का काम किया जाएगा। शिवपाल यादव ने कहा, प्रदेश में सपा के किसी नेता के खिलाफ जब-जब अन्याय होता है, तो हमारी तरफ से इसका विरोध किया जाता है।
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिनमें सीसामऊ विधानसभा सीट भी शामिल है। इस सीट से समाजवादी पार्टी ने नसीम सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है। उनके पति इरफान सोलंकी ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव में ने जीत दर्ज की थी। इरफान सोलंकी को एक मामले में सात साल की सजा सुनाई गई है, इसके बाद उनकी विधायकी को अयोग्य घोषित कर दिया गया था। ज्ञात है कि यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर पिटीशन होने की वजह से यहां के लिए चुनाव की तारीख तय नहीं हुई हैं। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे, जबकि 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *