लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) छठ पूजा का पावन पर्व पूरे उत्तर प्रदेश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी राजधानी में छठ घाट पर पहुंच कर पूजा अर्चना किए हैं। सीएम के साथ छठ घाट पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी मौजूद थे।
छठी मईया का पूजा करने के बाद राजधानी के लक्ष्मण मेला मैदान में पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि छठी मईया के आशिर्वाद बनल रहे, उन्हीं की कृपा से जीवन है। यह पर्व सूर्य उपासना से जुड़ा हुआ है। लोक आस्था को जीवंत बनाए रखना है।
सीएम योगी ने किया पोस्ट
वहीं, इस पर्व पर मुख्यमंत्री सभी प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ’’सामाजिक समरसता और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का संदेश देते, सूर्योपासना और लोक-आस्था के महापर्व छठ की प्रदेश वासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं! भगवान भास्कर और छठी माता की कृपा सभी के ऊपर बनी रहे। जय छठी मइया!’’
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …