पल्स पोलियो अभियान और टीकाकरण में प्रभावशाली लोगों से मांगा सहयोग

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान 8 दिसम्बर से शूरू हो रहा है जो 16 दिसम्बर तक चलेगा| इसके अंतर्गत शून्य से लेकर पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी | इसी को लेकर सिविल अस्पताल लिंजीगंज में शहर के सभी धर्मगुरु, निजी चिकित्सक और मस्जिद के इमाम से नियमित टीकाकरण और पोलियो अभियान को सफ़ल बनाने में अपना सहयोग देने की अपील की साथ ही उनको प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया गया l

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सर्वेश यादव ने बताया कि पोलियो वायरस मुंह के रास्ते से नर्वस सिस्टम में पहुंच जाता है। इससे लकवा और यहां तक कि मृत्यु् तक हो सकती है। भारत में पोलियो अब एक बड़ी समस्या नहीं रही है लेकिन फिर भी यहां पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए पोलियो का टीका लेना जरूरी है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अब भी दुनिया के कुछ देशों में पोलिया बचा है इसलिए इन लोगों से भारत में यह बीमारी आने का अंदेशा बना रहता है।

सिविल अस्पताल में तैनात मेडिकल ऑफिसर डॉ ऋषि नाथ गुप्ता ने कहा कि देश से पोलियो उन्मूलन हो चुका फिर भी एहतियात के तौर पर पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है साथ ही नियमित टीकाकरण के माध्यम से भी पांच साल तक के बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है कुछ लोग अभी भी टीका लगाने से मना करते हैं उन लोगों को अपने बच्चों का जीवन सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए l
सिविल अस्पताल लिंजीगंज के प्रतिरक्षण अधिकारी अक्षय सेंगर ने बताया कि शहर के मोहल्लों और मलिन बस्तियों में पोलियो टीम द्वारा पांच साल से छोटे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी मेरा सभी से अनुरोध है कि अपने बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं l
इस दौरान यूनिसेफ से डीएमसी अनुराग दीक्षित, बीएमसी सल्तनत, सहित धर्मगुरू , निजी चिकित्सक व अन्य लोग मौजूद रहे l

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *