फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के चेहरे पर उस समय खुशी देखते बन रही थी जब उन्हें स्मार्टफोन वितरित किया गया। मौका था आज़ादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में आज़ादी के अमृत महोत्सव का। आफिसर्स क्लब फतेहगढ़ में बुधवार को आयोजन के दौरान प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन वितरित किये। इस मौके पर गर्भवती की गोद भराई और बच्चों का अन्नप्राशन भी कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन बाल संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह ने किया।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर बच्चों के वजन मापने, कुपोषण मिटाने को, पुष्टाहार वितरण, टीकाकरण और अन्य योजनाओं को क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी होती है। योजनाओं को और तीव्र गति से धरातल पर लाने के लिए शासन स्तर से सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन से लैस किया जा रहा है। कार्यकत्री अब स्मार्टफोन से ही वह अधिकारियों को पूरी अपडेट दे सकेंगी।
प्रभारी मंत्री ने गोद भराई के दौरान कहा कि जब माँ के गर्भ में पलने वाला शिशु स्वस्थ रहेगा तभी स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण हो सकेगा। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि आपको एक गर्भवती माँ के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना होगा।
इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अब विभागीय कार्य निष्पादन में काफी सहूलियत होगी। शासन स्तर से सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन दिए जा रहे हैं । जिससे वह पोषण से संबंधित डाटा तत्काल अपलोड कर सकेंगी । अनुपूरक पोषाहार के वितरण में अनाज की खपत का सही आकलन करने के लिए वह पोषण ट्रैकर एप का इस्तेमाल करेंगी।
डीपीओ ने कहा कि पहले आंगनबाड़ी कार्यकताओं को 15 से 20 रजिस्टर बनाने पड़ते थे। स्मार्ट फोन मिल जाने से अब कार्य का बोझ कम हो जाएगा।
डीपीओ ने कहा कि जिले के 1534 आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए स्मार्ट फोन प्राप्त हुए हैं। जिनमें से आज 631 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फ़ोन का वितरण किया गया। जिसमें मोहम्दाबाद ब्लाक से 243, कमालगंज से 246,और राजेपुर से 142 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फ़ोन दिए गए। शेष सभी लोगों को शिविर लगाकर वितरित किये जायेंगे। फोन को रिचार्ज करने के लिए प्रतिमाह 200 रुपये दिए जायेंगे।
इस दौरान जिलाधिकारी संजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, कायमगंज विधायक अमर सिंह खटिक, भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, बढपुर ब्लॉक की सीडीपीओ सुनीता उपाध्याय, राजेपुर से सोना भदौरिया, कमालगंज से विमलेश चौधरी और विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।
Check Also
सुनहरा रहा बाबू राजेन्द्र सिंह यादव का सियासी सफर : 1 बार मंत्री और 7 बार बने विधायक,22 नवम्बर को पुण्य तिथि
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में बाबू राजेन्द्र सिंह यादव का सियासी सफर …