दिल्ली में भाजपा को झटके पे झटका : दो नेताओं ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) दिल्ली भाजपा के दो नेताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। कस्तूरबा नगर विधानसभा के कोटला मुबारकपुर वार्ड से बीजेपी पार्षद कुसुम लता और उनके पति रमेश पहलवान ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कुसुम लता और उनके पति रमेश पहलवान को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई और स्वागत किया।
वहीं इस खुशी के मौके पर रमेश पहलवान ने कहा कि आज मेरी घर वापसी हो रही है, मैं समझता हूं कि मैं दोबारा से सही जगह पर आ गया हूं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की दिल की धड़कन अरविंद केजरीवाल हैं। बता दें कि इससे पहले पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र सिंह शंटी ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा थामा था। शंटी शहीद भगत सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष है, इन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान मानवीय प्रयासों से इनको पहचान मिली और उन्हें 2021 में पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया था।
आपको बता दें कि शहीद भगत सिंह एक गैर सरकारी सेवा संगठन है जो लावारिश शवों का अंतिम संस्कार करता है। इसके साथ ही यह संगठन हिंदू एवं सिख परंपराओं के अनुसार करता है। वहीं शंटी 2013 से 2015 तक भाजपा के विधायक रह चुके हैं। वहीं कुछ दिन पहले ही सिविल सेवा की तैयारी कराने वाले और मोटिवेशनल टीचर अवध ओझा ने भी आम आदमी पार्टी का दामन थामा था। ओझा ने केजरीवाल नीत पार्टी में शामिल होने के बाद कहा, ‘‘शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जो हमारे परिवारों की आत्मा, हमारे समाज की संरचना और हमारे राष्ट्र की आधारशिला बनाती है।
ओझा ने आगे कहा कि दुनिया भर के सभी महान राष्ट्रों ने शिक्षा को अपनी प्रगति के आधार के रूप में रखा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का मौका दिया।’’ दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। आप ने 2020 में 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में 62 सीट जीती थी और अब पार्टी लगातार तीसरी बार जीत की उम्मीद कर रही है।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *