आंबेडकर के खिलाफ अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में सड़क पर उतरी बसपा, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यरो) उत्तर प्रदेश में भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना चुकी बसपा के कार्यकर्ताओं ने भी डॉ. भीमराव आंबेडकर के संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को प्रदर्शन किया और उनके पद से इस्तीफे की मांग की। बसपा प्रमुख मायावती ने सोमवार को ’एक्स’ पर कहा था कि केंद्रीय गृहमंत्री की टिप्पणी के संदर्भ में उनकी पार्टी मंगलवार को देशभर के जिला मुख्यालयों पर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करेगी।
उन्होंने इसे सफल बनाने की सर्व समाज से अपील भी की थी। बसपा प्रमुख के आह्वान पर उप्र के जिला मुख्यालयों पर मंगलवार को बसपा कार्यकर्ताओं ने शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उप्र की राजधानी लखनऊ सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किये। यहां हजरतगंज इलाके में आंबेडकर की प्रतिमा के सामने बसपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और शाह के इस्तीफे की मांग की। नीले झंडे के साथ हाथों में तख्तियां लिये बसपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि शाह माफी मांगें या इस्तीफा दें। उनकी तख्तियों पर “आंबेडकर के सम्मान में, बसपा मैदान में” और “गृहमंत्री अमित शाह, इस्तीफा दें” जैसे नारे लिखे थे।
अम्बेडकरनगर जिले में डॉ बी आर अम्बेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर ठैच् ने प्रदर्शन किया। बसपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बसपाइयों ने जुलूस निकाल कर कलेक्ट्रेट के पास स्थित डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा अन्दोलन किया। जिला मुख्यालय की सड़कों पर जुलुस निकालकर विरोध जताया और ज्ञापन सौंपा।
बुलंदशहर- गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के खि़लाफ़ बसपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया इस दौरान भारी संख्या में बसपा कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट के गेट पर पहुंचकर किया प्रदर्शन। प्रदर्शन के दौरान कार्यकताओं ने ’बाबा साहब के सम्मान में, ’बीएसपी मैदान में’ के नारे। प्रदर्शनकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। बसपा के लखनऊ जोन के पूर्व संयोजक सजीवन लाल ने कहा कि यह विरोध-प्रदर्शन गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में दिए गए उस बयान के जवाब में मायावती के आह्वान पर आयोजित किया गया है, जिसमें बाबासाहब का अपमान किया गया है। लाल ने कहा कि हम अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई और उनके इस्तीफे की मांग को लेकर यह प्रदर्शन कर रहे हैं।
बसपा नेताओं का कहना है कि इस ज्ञापन के जरिये वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अपील करेंगे कि गृहमंत्री को मंत्रिमंडल से तुरंत बर्खास्त किया जाए। औरैया, जालौन, वाराणसी, उन्नाव, फिरोजाबाद समेत राज्य के विभिन्न जिलों में भी इसी तरह के विरोध-प्रदर्शन हुए। पिछले मंगलवार को संविधान पर राज्यसभा में बहस का जवाब देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था, ‘‘अभी एक फैशन बन गया है… आंबेडकर, आंबेडकर, ….। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।’’ शाह के इस बयान के लिए विपक्षी दलों के नेताओं ने उनकी तीखी आलोचना की है।

Check Also

कन्नौज : राजा साहब तिर्वा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।  (आवाज न्यूज ब्यरो) कभी भारत की राजनीति के बेहद प्रभावशाली परिवार पूर्व प्रधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *