फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यरो) प्रभु यीशु के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार जनपद में बुधवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में स्थित चर्च पर विशेष पूजन-अर्चन हुआ। शांता क्लाज ने बच्चों को चाकलेट व उपहार देकर शांति व भाईचारे का संदेश दिया।
बीती रात 12 बजते ही प्रभु यीशु के जन्मोत्सव का उल्लास छा गया। चर्चों की घंटियां बजते ही कैरोल गूंज उठे। गिरजाघरों से लेकर मसीही घरों में प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में केक कटे। मेरी क्रिसमस, जिंगल बेल जैसे गीत फिजा में गूंज उठे। बुधवार सुबह बढ़पुर स्थित सीएनआई चर्च व छावनी क्षेत्र स्थित ऑल सोल्स चर्च पर पादरी मनोज मसीह ने प्रार्थना सभा करायी। प्रार्थना सभा में देश में खुशहाली, अमन-चैन और भाईचारे की कामना की गई। क्रिसमस ट्री और ईसा मसीह के जन्म से संबंधित चरनी की साज सज्जा विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना सभा में भाग लिया। इस बीच जहां समूचा परिसर सुगंधित फूलों की खुशबू से सुंगधित रहा, वहीं नए परिधानों से सुसज्जित बच्चों में शांता क्लाज से उपहार पाने की होड़ दिखी। जगमगाते बल्ब व गीत संगीत के बीच खुशनुमा माहौल में लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी।
बढ़पुर चर्च में गौरव डेबिड के पुत्र फैडरिक का 32 वां जन्म दिन मनाया गया। इसके साथ ही मिशन अस्पताल के चर्च में डायरेक्टर नम्रता मल ने प्रार्थना सभा करायी। घुमना व रखा गिरजाघर में पादरी स्टीफन मसीह ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इस मौके पर एलिस दयाल,भावना लाल,राजीव के. लाल,जोर्दनराज,डायमंड इंद्रियाज,रितेश ओलिव,अनिल सिंह,सुषमा लाल,प्रियंका मायेसी,विनिता सिंह,एस्टर रोज दयाल,डा. नीतू मसीह,विजय दयाल सहित हजारों मसीह समाज के लोगो ने प्रभू यीशु के जन्म दिन में भाग लिया।
Check Also
’अटल जी सर्वमान्य नेता, उन्होंने कभी तोड़ने की राजनीति नहीं की’ : अजय राय
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यरो) यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को पूर्व …