सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उठाई महाकुंभ मेले की अवधि बढाने की मांग

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)   समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को महाकुंभ मेला की अवधि बढ़ाने की मांग की है।
एक विवाह समारोह में शिरकत करने आये यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कुंभ में अभी तक 70 करोड लोग स्नान कर चुके है लेकिन बडी संख्या में बुर्जुग और किन्हीं कारणों से पत्रकार वहां नहीं पहुंच सके। इसलिए वह आयोजकों से कुंभ की अवधि बढाने की लगातार मांग कर रहे है। उन्होंने कहा कि सम्राट अशोक जिनके समय में कुंभ की शुरूआत हुई तो स्नान 75 दिनों तक चलता था। वह भी 75 दिन का कुंभ किए जाने पर जोर दे रहे हैं। धार्मिक आयोजनों को लाभ-हानि से जोडकर नहीं चलना चाहिए। सरकार कभी कह रही है कि दो लाख करोड रुपये की आय हुयी तो कभी तीन लाख करोड की आय बताती है। यादव ने कुंभ के आयोजन को लेकर सरकार पर उचित प्रबंधन न करने के आरोप लगाए और कहा कि करोडो लोगों को वहां आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पडा। बडी संख्या में लोगों की हादसों में जान गई और घायल हुए। उन्होंने गन्ना मूल्य में वृद्धि नहीं किए जाने पर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि किसान की दुर्दशा हो रही है। खाद, डीएवीपी कीटनाशक, बिजली, डीजल महंगे हैं। कृषि पर लागत बढी है और सरकार उनकी दोगुनी आय करने के झूठी घोषणाएं कर रही है। वक्फ बोर्ड लाए जाने को उन्होंने भाजपा पर हिंदू-मुस्लिम की सियासत करने का आरोप लगाते हुए कहा कि नौजवान के सामने रोजगार का संकट बना हुआ है। केंद्र सरकार पांच ट्रिलियन डालर इकोनोमी की बात करती है। सपा सुप्रीमो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा कि दोषपूर्ण कूटनीति के कारण अमेरिका भारत के नागरिकों को अपमानित कर अपने देश से निकाल रहा है। वे लोग बडी कठिनाइयों से साधन जुटाकर रोजगार के लिए अमेरिका गए थे। उन्हें बेडियों में जकडकर अमानवीय तरीके से भारत भेजा गया है। इस दौरान सांसद हरेंद्र मलिक, विधायक आशु मलिक, अतुल प्रधान और दिवंगत चौधरी यशपाल सिंह के परिवारजन और करीबी मौजूद रहे।

Check Also

कन्नौज : सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में जोरदार प्रदर्शन, ज्ञापन

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश में दलित समाज पर लगातार हो रहे अत्याचार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *