बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) राजकीय महिला महाविद्यालय, बांगर, कन्नौज में आज आपदा मोचन बल (गृह मंत्रालय) द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम महाविद्यालय में प्राचार्य के संरक्षण और जिला आपदा विशेषज्ञ के तत्वाधान में आयोजित किया गया। एनडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर आनन्द बहादा ने अपनी टीम के साथ छात्राओं को प्राथमिक उपचार एवं आपदा प्रबंधन पर सीपीआर देना, रक्तस्राव को रोकना, स्ट्रेचर बनाना, बाढ़ में राहत एवं बचाव कार्य करना, गला चोक होने का प्रबंध, टूटी हड्डी का प्रबन्ध, आदि पर प्रशिक्षण देते हुए आपात परिस्थितियों में प्रयोग करना सिखाया। महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।