प्रयागराज कुम्भ डियूटी गये फर्रुखाबाद के सीओ यातायात का फेफडों में इन्फेक्शन के चलते निधन

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  प्रयागराज कुम्भ डियूटी करनें गये फर्रुखा बाद जिले के पुलिस उपाधीक्षक यातायात जय सिंह परिहार का आज गुरुवार को निधन होने पर शोक की लहर दौड़ गई। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के स्थाई एवं वर्तमान में कानपुर श्यामनगर निवासी जय सिंह परिहार, फर्रुखाबाद जिले में पहले कायमगंज पुलिस उपाधीक्षक पद पर तैनात हुए, इसके बाद उन्हें पुलिस उपाधीक्षक यातायात की जिम्मेदारी सौंप गई।

सूत्रों के अनुसार पुलिस विभाग एवं आम नागरिकों के मध्य बेहद मृदुभाषी सी ०ओ० यातायात जय सिंह परिहार को ,महाकुंभ प्रयागराज में ड्यूटी करने के लिए भेजा गया,जहां उन्हें सांस लेने जैसी दिक्कत होने शिकायत हुई। इसके बाद तत्काल 22 फरवरी 2025 को उन्हें प्रयाग राज स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा उपचार के लिए भर्ती कराया गया ।जहां आज गुरुवार प्रातः करीब 9:00 बजे,सी 0ओ0 यातायात पुलिस उपाधीक्षक जयसिंह परिहार उम्र करीब 56 वर्ष का निधन हो गया। यहां विभाग एवं आम नागरिकों में अपनी मृदु भाषिता के लिए जाने जानने वाले स्वर्गीय परिहार के निधन की  खबर मिलते ही पुलिस विभाग एवं आम नागरिकों में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस सूत्रों  ने बताया कि स्वर्गीय परिहार के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम प्रयागराज में कराया गया और उनके परिवरी जन उनके पार्थिव शरीर को उनके स्थाई निवास जनपद फतेहपुर में अंतिम संस्कार के लिए ले जाएंगे।

Check Also

दलित होने की इतनी बड़ी सज़ा? पहले शख्स को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, फिर जला दिया शव

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज जिले के यमुना नगर के करछना थाना क्षेत्र के इटौरा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *