बलात्कारी आसाराम ने जोधपुर जेल में किया सरेंडर, अब हाई कोर्ट के फैसले पर टिकी निगाहें

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  आसाराम ने 1 अप्रैल 2025 को जोधपुर की सेंट्रल जेल में सरेंडर कर दिया है। बता दें कि उनकी गुजरात हाई कोर्ट से मिली 3 महीने की अंतरिम जमानत की अवधि समाप्त हो गई थी। दरअसल, आसाराम पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप हैं और वह इस समय आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। गुजरात हाई कोर्ट द्वारा दी गई जमानत के बाद आसाराम ने उम्मीद जताई थी कि राजस्थान में भी उन्हें राहत मिल सकती है, इसलिए उन्होंने सरेंडर करने का निर्णय लिया।
गुजरात हाई कोर्ट से मिली जमानत
आपको बता दें कि गुजरात हाई कोर्ट ने आसाराम की जमानत को पहले तीन महीने के लिए बढ़ा दिया था। इसके बाद आसाराम को उम्मीद थी कि राजस्थान हाई कोर्ट से भी उन्हें राहत मिल सकती है और उनकी जमानत बढ़ाई जाएगी। लेकिन जमानत की अवधि 31 मार्च को खत्म हो गई, जिससे आसाराम को जेल लौटने का फैसला लेना पड़ा।
राजस्थान हाई कोर्ट में कल होगी सुनवाई
आसाराम की ओर से राजस्थान हाई कोर्ट में अंतरिम जमानत बढ़ाने के लिए याचिका दायर की गई थी। उनके वकील ने अदालत से यह अनुरोध किया था कि आसाराम की पैर की अंगुली में चोट लगी हुई है, जिसके कारण वह ठीक से चलने में सक्षम नहीं हैं। हालांकि, अदालत ने इस मामले में 2 अप्रैल, 2025 को सुनवाई तय की है।
गुजरात के बाद राजस्थान से भी उम्मीद
आसाराम का मानना था कि अगर गुजरात हाई कोर्ट ने उनकी जमानत बढ़ाई थी, तो राजस्थान हाई कोर्ट से भी उन्हें राहत मिल सकती है। इस उम्मीद में उन्होंने सरेंडर किया। आसाराम का कहना था कि वह अपनी जमानत को लेकर सकारात्मक हैं और न्याय मिलने की उम्मीद रखते हैं।
सुप्रीम कोर्ट से भी मिली थी जमानत
आसाराम को इलाज के नाम पर गुजरात मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली थी। इसके बाद राजस्थान हाई कोर्ट ने भी उनकी जमानत को मंजूरी दी थी, लेकिन 31 मार्च तक ही जमानत वैध रही। अब जमानत की अवधि समाप्त हो चुकी है, और इसलिए उन्होंने जोधपुर जेल में सरेंडर किया। वहीं अब आसाराम की उम्मीदें राजस्थान हाई कोर्ट पर टिकी हैं, जहां उनके जमानत मामले की सुनवाई 2 अप्रैल को होनी है। अदालत का फैसला यह तय करेगा कि उन्हें आगे किसी तरह की राहत मिलती है या नहीं। आसाराम ने सरेंडर कर दिया है, लेकिन उनके केस का अगला फैसला राजस्थान हाई कोर्ट के निर्णय पर निर्भर करेगा। यह तय होगा कि आसाराम को भविष्य में किस तरह की राहत मिलती है या नहीं।

Check Also

कन्नौज : फैमिली आईडी और फार्मर रजिस्ट्री के लाभार्थियों की शत प्रतिशत आईडी जल्द से जल्द बनाएं: डीएम

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो)।  जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *