आप तो अगले 25 साल तक अध्यक्ष बने रहेंगे : अखिलेश के तंज पर अमित शाह ने ली चुटकी

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर जारी बहस के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि बीजेपी आज तक अपने पार्टी अध्यक्ष का चुनाव नहीं कर पाई है, जबकि देश की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है। इस दौरान अखिलेश मुस्कुराते हुए सरकार को घेर रहे थे।
अखिलेश के इस बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “अखिलेश जी, चूंकि आपने मुस्कुराते हुए सवाल किया है, तो मैं भी आपको मुस्कुराते हुए जवाब देना चाहता हूं।” शाह ने पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के बारे में बताया कि बीजेपी में लाखों कार्यकर्ताओं के बीच चुनाव प्रक्रिया होती है, जबकि अन्य पार्टियों में यह चुनाव परिवार के पांच सदस्य ही करते हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “आपकी पार्टी में तो शायद अखिलेश जी अगले 25 साल तक अध्यक्ष बने रहेंगे।”
अखिलेश ने वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा करते हुए कहा कि यह बिल एक बड़ी आबादी के लिए लाया गया है, लेकिन इसे पूरी तरह समझने में कठिनाई हो रही है। उन्होंने कहा कि मंत्री जी ने बिल को “यूनिफाइड वक्फ” कहा है, लेकिन वह इसे हिंदी और अंग्रेजी दोनों में समझ नहीं पा रहे हैं। अखिलेश ने आगे कहा कि जो कांग्रेस से निकले लोग हैं, वे इस पर ज्यादा बोल रहे हैं। उन्होंने वक्फ बिल के माध्यम से यह भी सवाल उठाया कि क्या यह बीजेपी का मुकाबला है, जिसमें वे “खराब हिंदू कौन बड़ा है” दिखाना चाहते हैं।

Check Also

टैरिफ और वैश्विक व्यापार में परिवर्तन

टैरिफ, यानी व्यापार शुल्क, वैश्विक व्यापार को प्रभावित करने वाला एक महत्वपूर्ण आर्थिक उपकरण है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *