कन्नौज : एफएसडीए ने अभियान चलाकर भरे खाद्य पदार्थों के नमूने, कुट्टू और सिंघाड़ा आटा जप्त

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) जनपद में नियमित रूप से चलाए जा रहे अभियानों के क्रम में, नवरात्र एवं ईद पर्व पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाएं जाने तथा आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु जनपद में चलाए जा रहे खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग के जांच अभियान में, सम्बन्धित तहसील क्षेत्र के उप जिलाधिकारी के सहयोग एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सन्तोष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में  खाद्य सुरक्षा विभाग के प्रवर्तन दल में सम्मिलित अनिल कुमार राठौर, सर्वेश कुमार तथा अरविन्द कुमार साहू, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा आज गोल कुआं, कन्नौज स्थित अरुण शुक्ला के प्रतिष्ठान से राजभोग ब्रांड मखाना का नमूना एवं साबूदाना का नमूना, विशाल मेगा मार्ट, भगवंतपुर, मकरंद नगर, कन्नौज से फर्स्ट क्राफ्ट ब्रांड मूंगफली दाना का नमूना एवं सेंधा नमक का नमूना, हरपाल किराना स्टोर, गोल कुआं, तिर्वा रोड, कन्नौज से लक्ष्मी ब्रांड कुट्टू के आटे का नमूना एवं लक्ष्मी ब्रांड सिंघाड़े के आटे का नमूना तथा बाथम गैलेक्सी, पुरानी कचहरी के पास, कन्नौज से ऑल इज वेल ब्रांड कुट्टू के आटे का नमूना एवं हरि भोग ब्रांड सिंघाड़े के आटे का नमूना नियमानुसार संग्रहित करते हुए जांच हेतु प्रयोगशाला को प्रेषित किया जा जा रहा, साथ ही मौके पर कुल 35 पैकेट कुट्टू के आटे, 21 पैकेट हरि भोग ब्रांड सिंघाड़े के आटे तथा 15 पैकेट लक्ष्मी ब्रांड सिंघाड़े के आटे को सीज कर, विक्रय से निरोधित करते हुए, खाद्य कारोबार कर्ताओं की सुरक्षित अभिरक्षा में दे दिया गया।

आज के 08 नमूनों सहित, अभी तक इस अभियान में कुल 23 नमूने विभिन्न खाद्य पदार्थों के एकत्रित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट आने पर  अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

इस अभियान में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा उपरोक्त कार्यवाही स्थलों पर उपस्थित खाद्य कारोबार कर्ताओ एवं समस्त आमजनों को कुट्टू के आटे एवं व्रत-उपवास के खाद्य पदार्थों सहित अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट एवं उनके उपभोग के बारे में जागरुक करते हुए सावधानी रखने के बारे में जानकारियां प्रदान की जा रही हैं विशेष कर खुले कुट्टू के आटे का किसी भी दशा में प्रयोग न करने तथा पैक्ड कुट्टू के आटे का भी पुराने होने अथवा नमी या संक्रमित होने की स्थिति में प्रयोग न किए जाने के संबंध में आम जनमानस को सचेत किया जा रहा है।

Check Also

किसानों की जमीन और कारोबार पूंजीपतियों को देना चाहते हैं भाजपाई : अखिलेश यादव

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में भाजपा की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *