बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर एक कामकाजी बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदोरिया ने की वहीं मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष श्यामू राजपूत ने किया। बैठक में मुख्यवक्ता के रूप में प्रभारी के रूप में जनपद में आए सुरेश अवस्थी उपस्थित रहे वहीं मंच पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह, जिला उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित सुरेश अवस्थी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 6 अप्रैल को मनाया जाता है पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी यह पार्टी का 45 वा स्थापना दिवस है। पार्टी में कोई भी कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर से चलते हुए प्रदेश और प्रदेश से क्षेत्र और क्षेत्र से जिला और जिले से मंडल और मंडल से बूथ तक पहुंचते हैं। हमें आगामी कार्यक्रमों को भी बूथ तक पहुंचाना है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद पर चलते हुए गरीब जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने वाली सरकार है।
केंद्र व प्रदेश की सरकार लगातार इस ओर प्रतिबद्ध है कि गरीब के चेहरे पर खुशी कैसे आए? गरीब की बेटी का विवाह कैसे हो? गरीब की बेटी स्कूल कैसे जाए? किसान कैसे खुशहाल हो? नौजवान को कैसे रोजगार मिले? स्वास्थ्य सेवाएं कैसे बहाल हो? इसी को लेकर हमारे नेता मोदी और योगी लगातार काम कर रहे हैं हमारी सरकार सदैव गांव गरीब किसान नौजवान की बात करती है वही दूसरी पार्टिया सदैव परिवारवाद की बात करने वाली है। हमने परिवारवाद, भेदभाव से ऊपर उठकर लोगों के लिए काम किया है और इसी वजह से आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र सहित देश के ज्यादातर प्रदेशों में है। योगी सरकार में कानून व्यवस्था बहाल हुई है जो अखिलेश की सरकार में घुटने टेक रही थी। जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदोरिया ने कहा कि पार्टी संगठन के निर्देशानुसार 4 अप्रैल को हम सभी को मिलकर पार्टी कार्यालय की साफ सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करना है। 5 अप्रैल को कार्यालय की साज सज्जा करनी है। 6 अप्रैल को स्थापना दिवस को पूरे उत्साह के साथ मनाना है और सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करना है। कार्यालय सहित अपने-अपने घरों पर पार्टी का ध्वज भी लगाना है। ध्वज के साथ सेल्फी भी लेना है। 7 अप्रैल को गांव चलो अभियान के तहत प्रत्येक बूथ पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय और भारत माता का चित्र लगाकर पुष्पांजलि अर्पित करनी है। बूथ पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का भाषण होना है। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष जिले के पदाधिकारी सहित पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।