अखिलेश के नाम, काम व बेदाग छवि से आएगी सपा
दादा के पांच फार्मूले से साधेंगे चुनावी गणित , भाजपा को देंगे करारी शिकस्त
-बीजेपी का चाल-चलन चेहरा सब गड़बड़
समीक्षा बैठक कर बताई चुनावी रणनीति, कार्यकर्ताओं में भरा जोश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अखिलेश यादव के नाम, काम व बेदाग छवि के बल पर समाजवादी पार्टी यूपी में बहुमत की सरकार बनाएगी। संपर्क, संवाद, सहयोग, सहायता व सब आएं, सबको स्थान और सबको सम्मान के मंत्र के साथ सपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता यह लक्ष्य हासिल करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अगुवाई में प्रदेश में सपा सरकार बनेगी।
उक्त बातें गुरुवार को एक विद्यालय के सभागार में आयोजित जिले की चार विधानसभा वार समीक्षा बैठक के दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कही।
विधानसभा वार विधानसभा अध्यक्ष, महासचिव, ब्लॉक अध्यक्ष, विधान सभा के सभी सेक्टर प्रभारी से चर्चा की। साथ ही सभी को घरों पर समाजवादी झंडा लगाने व सिर पर लाल टोपी लगाकर गर्व से लोगों को सपा शासन काल में किए विकास कार्यो को बताने के साथ ही जीत के कई गुप्त मंत्र दिए। उन्होंने सभी को एकजुट होकर प्रदेश में सपा सरकार बनाने का संकल्प दिलाया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने सरकार को घेरते हुए कहा कि इस भ्रष्टाचार में लिप्त बीजेपी ने कोई एक भी वादा पूरा नही किया । सिर्फ इन लोगों ने सपा शासन के दौरान हुए विकास कार्यो को अपना बताया, उनका नाम बदला इससे ज्यादा कुछ नही किया। हां,ये जरूर किया कि लोगों को दाने-दाने को मोहताज कर दिया। बेरोजगार कर दिया। दवा, ऑक्सीजन के साथ- साथ अन्य चिकित्सीय सुविधा के लिए लोगों को गिड़गिड़ाना पड़ा। संवेदनहीन बीजेपी ने अंतिम संस्कार के लिए लोगों को सिफारिश कराने व शव दाह के लिए लकड़ियों के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर कर दिया। कहा कि ये बीजेपी झूठी सरकार जीत के लिए किसी भी नीच स्तर तक जा सकती है। बीजेपी भोली भाली जनता से 15 लाख देने का झूठा वादा करके सत्ता में आई।बताया काला धन लाएंगे और इस धन को सभी में बांट देंगे। लेकिन धन देना तो दूर इन लोगों ने ऐसे काम किये की सब पाई-पाई को मोहताज हो गए। यूपी पूरे देश की धड़कन है यहां के किसान खुशहाल होंगे तो समूचा देश तरक्की करेगा। लेकिन यहां बीजेपी सरकार किसानों को हक़ मांगने पर उन्हें गाड़ी के टायरों से रौंद देती है। बीजेपी शमशान, कब्रिस्तान, हिंदू, मुसलमान के अलावा किसी विकास की बात नही करती। बीजेपी को घेरते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर मोदी व उनके नेता स्मार्ट हुए हैं। बीजेपी राम नाम की व्यापारी है। राम के नाम पर लोगों को लूटती है। लोग परेशान है और सरकार बदलने को आतुर हैं।
इस दौरान युवजन सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सपा काल में यूपी तरक्की की राह पर थी जिसे बीजेपी ने केवल धर्म- सम्प्रदाय,लड़ाई झगड़ों में तब्दील कर दिया। कहा कि लखीमपुर में किसान शांति पूर्वक अपना हक मांग रहे थे लेकिन बीजेपी के निरकुंश नेताओं उन्हें अपने गाड़ी के पहियों के तले रौंद दिया, उनपर गोलियां भी चलाई। किसान एक तरफ महंगाई से तो वहीं फसल बचाने के लिए छुट्टा जानवरों से जूझ रहा है। सरकार गरीब, किसान, असहाय लोगों को केवल कागजों में सुविधाएं दे रही है, धरातल पर लोगों को कुछ भी नही मिल रहा है।उन्होने कहा बीजेपी ने सपा के किए विकास कार्यो के नाम बदले अब जनता प्रदेश सरकार का नाम बदलेगी। इस दौरान युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवमूर्ति राना, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव प्रवीण सैनी, जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारूकी , महासचिव मंदीप यादव , शेखर यादव,इलियास मंसूरी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।