फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने निर्माणाधीन झील ग्राम बबना का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने झील के सौंदर्यीकरण हेतु बेहतर प्लान के साथ मॉडल तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि झील को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि अब तक मनरेगा से कार्य कराया गया है। मिट्टी मोटी है अधिक खुदाई कराने के लिए जेसीबी से खुदाई कराने हेतु जिला पंचायत से प्रस्ताव तैयार कराया गया है। झील में मछली पालन कराने का भी प्रस्ताव बनाया गया है।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी कायमगंज, परियोजना निदेशक डीआरडीए, खण्ड विकास अधिकारी नबावगंज आदि उपस्थित रहे।
Check Also
’करो या मरो’ की राह पर यूपी के बिजलीकर्मी, निजीकरण का टेंडर होते ही अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यरो) पूर्वांचल और दक्षिणांचल को प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत संचालित करने के …