लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बुधवार को सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव को शपथ दिलाई। शिवपाल यादव सोमवार और मंगलवार को शपथ नहीं ले सके थे। वह सपा के टिकट पर जसवंतनगर सीट से विधायक हैं।
शिवपाल सपा से विधायक जरूर हैं पर उनके पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से रिश्ते सहज नहीं हैं। वह सपा विधायक दल की बैठक में न बुलाए जाने से नाराज थे। उनके सदन के नेता प्रतिपक्ष बनने के भी कयास लगाए जा रहे थे पर ऐसा नहीं हो सका। यूपी चुनाव में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के बावजूद सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और यादव परिवार में एकता होने का संदेश दिया था। बैठक में न बुलाए जाने से नाराज शिवपाल यादव दिल्ली चले गए थे और जल्द ही अपनी अगली योजना का ऐलान करने की बात कही थी।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …