फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम शीशराम की मड़ैया में अचानक घूरे में लगी आग से तीन घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गयी। वहीं आग की चपेट में आने से मबेशी भी जिंदा जल गये।
विवरण के अनुसार ग्राम शीशराम की मड़ैया में अचानक घूरे में लगी आग शोला बनकर ग्रामीणों के घरों पर कहर बनकर गिरी। जिससे देखते ही देखते तीन ग्रामीणों के घरों को अपने आगोश में ले लिया। जिनमें सर्वेश पुत्र छोटेलाल के घर में रखा 50 हजार रुपये की नगदी, एक भैंस ,एक बाइक, धान 5 कुंतल, गेहूं 2 कुंतल, 50 किलो सरसों, बर्तन कपड़ा आदि सामान जलकर राख हो गया। सूरज पुत्र छोटेलाल का भी एक पंपसेट, 10 हजार रुपये नगदी, एक भैंस,गेहूं 50 किलो, 1 कुंतल धान जल गये। रामअवतार पुत्र छोटेलाल का भी एक कुंतल धान आलू 2 कुंतल जल गये। आग इतनी भीषण लगी कि जब तक ग्रामीण आग पर काबू पा पाते तब तक तक तीनो भाईयों की गृहस्थी जलकर राख हो गयी। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने पंपसेट चालू कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे लेखपाल एंव थानाध्यक्ष राजेपुर दिनेश कुमार गौतम ने जांच पड़ताल की और पीडितों को को ढाढस बंधाया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …