फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लापता युवक का शव मिलने से हडकंप मच गया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर दल-बल के साथ एएसपी अजय प्रताप सिंह पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी।
आपको बतादें कि बीते 3 अप्रैल से कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला मछली टोला निवासी मो० सलीम ने कोतवाली फतेहगढ़ में 25 वर्षीय पुत्र साफेज का अपहरण कर हत्या किये जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद आज साफेज का शव थाना राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तुसौर मन्दिर के निकट सर्वेश के गेंहू के खेत में सड़क किनारे पड़ा मिला। जहां ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ अजेय शर्मा, थानाध्यक्ष राजेपुर दिनेश गौतम, फिल्ड यूनिट की टीम और कोतवाल फतेहगढ़ जेपी पाल मौके पर पहुंच गये। जहां पिता मो० सलीम ने शव की शिनाख्त अपने बेटे साफेज के रूप में की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी। मृतक के चेहरे, सीने और हाथों पर चोटों के निशान नजर आये। परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
