महाराज गुहराज निषाद जयंती पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के उत्सव गेस्ट हाउस बढ़पुर फर्रुखाबाद में महाराज गुहराज निषाद जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया । जयंती समारोह का शुभारंभ महर्षि कश्यप जी एवं महाराज निषाद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि डॉ अम्बरीश बाथम, विशिष्ट अतिथि राम सिंह कश्यप, एवं कार्यक्रम अध्यक्ष नारद सिंह कश्यप के द्वारा वरिष्ठ समाजसेवियों की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर कश्यप बाथम महासभा के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे इसके पश्चात अनुष्का, सुरभि, छवि, आराध्य द्वारा अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कश्यप बाथम महासभा के पदाधिकारियों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। सामान्य ज्ञान एवं कला प्रतियोगिता में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं तथा स्लो साइकिल रेस एवं दौड़ प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों और वरिष्ठ समाजसेवियों ने मंच पर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में अपने नृत्य की शानदार प्रस्तुति से कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। श्याम जादूगर ने अपनी जादुई कला से सभी को बांधकर रखा। मनीष वर्मा रुद्रा एकेडमी के कोच ने अपनी टीम के साथ मार्शल आर्ट की कई कलाओं का प्रदर्शन मंच पर किया। इसके अलावा कश्यप बाथम समाज के कई प्रतिभाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन मंच पर किया इनमें मुख्य रूप से स्केच आर्टिस्ट वर्षा कश्यप दीक्षा वर्मा ने अपनी स्केच कला से सभी का दिल जीत लिया। दीक्षा कश्यप स्टेट गोल्ड मेडलिस्ट ने ताइक्वांडो में अपने विभिन्न कौशल दिखाए। इसके अलावा सृष्टि कश्यप, प्रांजली, वैष्णवी, कोमल,अनिका, काकुल, पीहू, शानवी, सौम्या, आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वर्षों से समाज की सेवा में तत्पर रहने वाले वरिष्ठ समाजसेवी जंगाली लाल बाथम को ’भीष्म सम्मान’ एवं मौजी लाल बाथम को ’नारद सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुद्रा अकेडमी के कोच मनीष वर्मा, अतुल कश्यप माइक्रो आर्टिस्ट, स्केच आर्टिस्ट वर्षा कश्यप एवं दीक्षा वर्मा, युवा कवि दिलीप कश्यप कलमकार, रजनी कश्यप (राज्यपाल से सम्मानित) को एकलव्य सम्मान से सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथि राम सिंह कश्यप ने युवा साथियों से आह्वान किया की आप सभी के कंधों पर समाज का सारी जिम्मेदारी है आप लोग संगठित होकर एक दूसरे का साथ दें और समाज को शिक्षित कर आगे बढ़ाने का प्रयास करें। मुख्य अतिथि अंबरीश कुमार बाथम प्राचार्य मेडिकल कॉलेज ने कार्यक्रम की सराहना की और कश्यप बाथम महासभा के पदाधिकारियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि समाज को जागरूक, संगठित, शिक्षित, और प्रेरित करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए। महर्षि कश्यप जी हमारे आदर्श हैं हमारे समाज के गौरव हैं और हमें उनका अनुसरण कर उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए आवश्यकता पड़ने पर समाज के प्रत्येक व्यक्ति को शोषित और वंचित लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए और हर संभव सहयोग करना चाहिए। वरिष्ठ समाजसेवी मूलचंद्र बाथम ने कहा कि समाज की उभरती हुई प्रतिभाएं अन्य शिक्षारत छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत है और आयोजकों ने इस तरह की प्रतिभाओं को मंच पर लाकर निश्चित ही सराहनीय कार्य किया है अन्य बच्चों पर इसका सार्थक प्रभाव पड़ेगा और इनसे प्रेरित होकर उपस्थित छात्र छात्राएं जीवन में अपने लक्ष्य को निर्धारित कर आगे बढ़ने के लिए और अधिक कड़ी मेहनत करेंगे। क्योंकि जीवन में सफल होने के लिए एक लक्ष्य का निर्धारण बहुत ही आवश्यक है अगर आपने जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित कर लिया और उसको पाने के लिए प्रयासरत रहे तो निश्चित ही सफलता आपके कदम चूमेगी।
आचार्य विज्ञान स्वरूप बाल ब्रह्मचारी जी महाराज ने महिलाओं और पुरुषों का संबोधन करते हुए कहा कि परिवार में एकजुटता बनाए रखना और धर्म में विश्वास करना यह दोनों कार्य परिवार की महिलाओं और पुरुषों को मिलकर करना होता है अपने बच्चों को संस्कारित बनाएं और उन्हें बड़े छोटों का आदर सम्मान सिखाएं यदि बच्चे आपके संस्कारी होंगे तो समाज में आपका भी नाम रोशन होगा और ऐसे संस्कारित बच्चे हर जगह पूजे जाएंगे। अपने धर्म और संस्कृति में पूर्ण निष्ठा बनाकर रखें और इसका जितना अधिक से अधिक हो सके उतना प्रचार प्रसार करें अपने समाज के गुरुओं का आदर करें और उन्हें आदर्श बनाकर उनके पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करें। कार्यक्रम अध्यक्ष नारद सिंह कश्यप ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं दूर-दराज से आए समाज के नन्हे-मुन्ने बच्चों और वरिष्ठ लोगों का धन्यवाद देते हुए कश्यप बाथम महासभा का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इतना अच्छा कार्यक्रम महर्षि कश्यप जी एवं महाराज गुहराज निषाद जी की जयंती पर आयोजित किया इसके लिए सभी सदस्य एवं कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए जिससे समाज की एकजुटता और अखंडता बनी रहे।
इस मौके पर प्रदेश प्रमुख महासचिव अंकुश कश्यप, मंडल अध्यक्ष रामवीर कश्यप, जिला अध्यक्ष विशाल कश्यप, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नितिन कश्यप, जिला महामंत्री ज्ञानेंद्र कश्यप, सागर कश्यप, राजेश कुमार, विक्रम कश्यप, मुकेश चंद्र बाथम, वीरेंद्र बाथम, अमित कश्यप, अनुराग वर्मा, मुनेश कश्यप, विजय प्रताप सिंह, गौरव कश्यप, प्रदीप कुमार बाथम, दिनेश बाथम, धीरज बाथम, विकास कश्यप, रितिक कश्यप, अवधेश कश्यप, पुष्पेंद्र बाथम, विकास बाथम, नीलेश कश्यप, कुलदीप बाथम श् एडवोकेट श्, प्रियांशु कश्यप, अतर सिंह कश्यप प्रधान, मनीष वर्मा, इन्द्र कश्यप, सौरभ कश्यप, राहुल बाथम, विशाल कश्यप, दीपक बाथम, आनंद कश्यप, नरेश चंद्र, शनि बाथम, अभिनेंद्र कश्यप, आशीष बाथम, बादल कश्यप, उदय बाथम, विनय कश्यप, अमरनाथ कश्यप, दुर्गेश कश्यप, धर्मेंद्र बाथम, रामनिवास बाथम, डॉ के. जी.बाथम, प्रकाश चन्द्र बाथम, मिश्री लाल बाथम, सौरभ कश्यप, राजकपूर बाथम,रवि बाथम, सतीश बाथम, अहिबरन सिंह, रामकृष्ण बाथम, दिनेश चंद्र बाथम, सुरेंद्र पुजारी, रामरतन लाल कश्यप, सुदर्शन लाल कश्यप, अशोक बाथम, विजय कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *