लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आज शनिवार को यूपी विधान परिषद चुनाव में प्रो0 रामगोपाल यादव और शिवपाल सिंह यादव ने इटावा में मतदान किया। इस दौरान प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मतदान की प्रक्रिया पर सवाल उठाया तो शिवपाल यादव ने कहा कि शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है।
दोनों नेताओं के अलग-अलग बयान को भविष्य की सियासी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। सैफई के ब्लाक में मतदान के बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने कहा कि अगर निष्पक्ष वोटिंग हो जाएगी तो समाजवादी पार्टी सभी सीटों पर विजय प्राप्त करेगी।
वहीं इटावा के जसवंतनगर से सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मतदान की प्रक्रिया काफी सही ढंग से चल रही है। सैफई ब्लॉक कार्यालय में बने मतदान केन्द्र पर पहुंचे प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल सिंह यादव ने अपने बेटे आदित्य यादव के साथ मतदान किया। उन्होंने कहा कि मुझे तो कहीं भी नहीं दिख रहा है कि मतदान में भेदभाव हो रहा है। मतदान सही तरीके से हो रहा है। भविष्य की अपनी सियासी रणनीति के बाबत शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जल्द ही वह खुलासा करेंगे। अभी इस संबंध में बताने के लिए माकूल वक्त नहीं है। समय आएगा तो सारी बातें सामने आ जाएंगी।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …