फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) श्रीराम विविध कला केन्द्र के बैनर तले निकाली गई श्रीराम यात्रा में हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा,सपा नेता विजय यादव एंव समाजसेवी मोहन अग्रवाल ने साहभागिता करते हुए जय श्री राम के नारे लगाये।
आपकों बताते चले कि श्री राम यात्रा मेें सबसे अहम भूमिका श्रीराम विविध कला केन्द्र के विजय दुबे उर्फ मटरलाल दुबे एंव हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा की रही। जिसके साथ ही साथ सपा नेता विजय यादव एंव समाजसेवी मोहन अग्रवाल ने सहभागिता निभाई। हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष एंव यात्रा प्रभारी विमलेश मिश्रा ने यात्रा को भव्यता देने के लिए कड़ी मेहनत की। यात्रा रेलवे रोड स्थित एक मेरिज हॉल से निकाली गई। जहां भगवान श्री राम की दीप जलाकर आरती की गई। जिसके बाद यात्रा का जगह – जगह जोरदार स्वागत हुआ। वहीं यात्रा का चौक,घुमना,नाला मछरट्टा होते हुए वापस अग्रवाल सभा भवन में समापन हुआ। यात्रा में बढ़चढ़कर हिन्दू भाईयों ने भाग लिया और जय श्री राम के जयकारे लगाये।
इस अवसर पर हिन्दू महासभा जिलाध्यक्ष क्रांति पाठक,सौरभ मिश्रा,अश्रय अरोड़ा सहित कई हिन्दू महासभा के पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता मौजूद रहे।