मोहम्मदाबाद हाथापाई मामला : अब सपा पहुंची एसपी के द्वार,भाजपाईयों पर लगाया फर्जी मतदान,लूट एंव गुंडई का अरोप

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एमएलसी चुनाव के दौरान सपा – भाजपा समर्थकों में जमकर हाथापाई हुई। जिसमें पुलिस ने भी दोनों को खदेड़ा था जिसके बाद भाजपा के अरोप के बाद प्रत्याशियोें सहित करीबन 29 सपाईयों पर लूट एंव गाली-गालौज व धमकी देने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
इसी क्रम में आज सपाई एसपी अशोक कुमार मीणा के द्वार पहुंच गये। जहां सपा प्रत्याशी हरीश यादव ने आरोप लगाया है कि शांतिपूर्वक मतदान के बीच करीबन 4 बजे भाजपा समर्थक अराजक तत्व बृजेश दुबे,हरीश दुबे,हैप्पी दुबे,राजीव दुबे निर्वाचन में मतदाता नहीं थे। लेकिन जबरन किसी अन्य के नाम फर्जी मतदान करना चहा रहे थे। हमने फर्जी नहीं करने दिया तो शांय काल मेरे साथ 5 लोगों ने अपने 30-40 अन्य समर्थकों एंव असामाजिक तत्व के साथ मिलकर मारपीट की। पांचो लोगों ने रिवालवर व पिस्टल आदि अवैध असलहों से मेरी ओर तान कर मुझे जान से मारने की धमकी दी। और मेरी जेब में रखे 8520 रुपये एंव गले में पड़ी सोने की रुद्राक्ष जड़ी चेन एंव हाथ में पहने हुई सोन की अंगूठिया लूट ली।

Check Also

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिले राहुल गांधी

‘‘पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी जिन्दा होती तो ऐसे आतंकी हमले नहीं होते : शुभम द्विवेदी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *