एमएलसी चुनाव : अखिलेश के गढ में भाजपा प्रत्याशी प्रांशु दत्त की 3482 मतों से ऐतिहासिक जीत,सपा को मिले महज 657 मत

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अखिलेश के गढ में एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रांशु दत्त की 3482 मतों से ऐतिहासिक जीत हुई है। वही सपा प्रत्याशी को 657 मत ही मिल पाए।
बताते चलें कि मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में इटावा-फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना शुरू हुई। पूर्व में हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर के आस-पास भारी पुलिस बल तैंनात किया गया। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा ने मतगणना स्थल पंहुच कर व्यवस्था का जायजा लिया।
प्रथम चक्र की मतगणना
प्रथम चक्र की मतगणना का परिणाम लगभग 10ः30 पर आ गया जिसमें भाजपा प्रत्यांशी प्रांशु दत्त द्विवेदी को 1460 मत प्राप्त हुए जबकि सपा प्रत्यांशी हरीश यादव को 208 मत प्राप्त हुए। निर्दलीय प्रत्यांशी नरेन्द्र कुमार को 11 मत प्राप्त हुए। प्रथम चक्र की मतगणना के कुल 71 मत निरस्त किये गए हैं।
दूसरे चरण की मतगणना
दूसरे चरण में 6 टेबल पर हुई मतगणना में भाजपा प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी को 1428 व सपा प्रत्याशी हरीश यादव को 238 व निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र सिंह को 7 मत मिले । दूसरे चरण की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी 2442 मतों से आगे। दूसरे चरण तक बीजेपी प्रत्याशी को कुल मत 2888 मत मिले । जबकि सपा प्रत्याशी को 446 मत मिले।
तीसरे चरण की मतगणना
तीसरे चरण की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी ने 3482 मतों से सपा प्रत्याशी हरीश यादव को करारी शिकस्त दी। वहीं सपा प्रत्याशी को 657 मत पर ही संतोष करना पड़ा। मतगणना में कुल 282 मत निरस्त किये गये।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *