नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पंजाब में 300 यूनिट मुफ्त बिजली के कार्यान्वयन पर चर्चा की है, इसी बैठक में बिजली विभाग से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहे।
सूत्रों ने बताया कि पंजाब में 300 यूनिट मुफ्त बिजली हर घर को देने का प्लान तैयार हो गया, जल्द इसकी घोषणा होगी। इसी पर आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बैठक हुई। 300 यूनिट मुफ्त बिजली हर घर को देने का वादा था, यही ‘केजरीवाल की पहली गारंटी’ थी।
केजरीवाल ने बिजली से संबंधित मुद्दे को लेकर सोमवार को दिल्ली में पंजाब के मुख्य सचिव, ऊर्जा सचिव और राज्य बिजली उपयोगिता के अध्यक्ष के साथ बैठक की और इस बैठक में मुख्यमंत्री भगवंत मान मौजूद थे। पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने मंगलवार को कहा कि केजरीवाल पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं और अगर उन्होंने बैठक की भी है तो यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। पंजाब में आप के प्रवक्ता मलविंदर कांग ने कहा, ‘केजरीवाल के शासन के मॉडल को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। अगर उन्होंने अनौपचारिक बैठक की है जो पंजाब के लोगों के फायदे के लिए है, तो इसका स्वागत किया जाना चाहिए।”
Check Also
दिल्ली में कल से शुरू होगा महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये
‘‘आप की सरकार बनी तो खाते में हर महीने आएंगे 2100 रुपये’’नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आम …