नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आम आदमी पार्टी ने गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल के अपनी ही पार्टी पर करारे हमलों के बाद उन्हें खुला ऑफर दिया है। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया ने कहा है कि हार्दिक पटेल को कांग्रेस में अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। वहां उनके जैसे समर्पित लोगों के लिए जगह नहीं है। उन्हें आप जैसी समान विचारधारा वाली पार्टी में शामिल हो जाना चाहिए। हालांकि हार्दिक पटेल ने कांग्रेस छोड़ने की अफवाहों का खंडन किया है।
गुजरात में पाटीदार समुदाय के बड़े नेता हार्दिक पटेल जुलाई 2020 में प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से अनदेखा किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। बुधवार को हार्दिक ने आरोप लगाया था कि उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में नहीं बुलाया जाता। निर्णय लेने से पहले सलाह नहीं ली जाती। गुजरात कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्ष का मतलब शादी के बाद दूल्हे की नसबंदी करवाने के बराबर है। ऐसे में इस पद का क्या मतलब है? इस पर बवाल मचने के बाद हार्दिक ने गुरुवार को कहा कि अगर सच बोलना गुनाह है तो मुझे गुनहगार माना जाना चाहिए।
हार्दिक पटेल के ऐसे ही तेवरों में आम आदमी पार्टी मौका देख रही है। आप इस साल के आखिर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर काफी सक्रियता दिखा रही है। बड़े और प्रभाव रखने वाले नेताओं से संपर्क साधकर उन्हें अपने पाले में लाने के प्रयास कर रही है। इसी के तहत आप के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया ने अब हार्दिक पटेल को न्योता दिया है।
मीडिया से बात करते हुए गोपाल इटालिया ने कहा, “अगर हार्दिक पटेल को कांग्रेस में ठीक नहीं लग रहा है तो उन्हें आम आदमी पार्टी जैसी समान विचारधारा वाली पार्टी में शामिल हो जाना चाहिए। हार्दिक पटेल को कांग्रेस से शिकायत करने में अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। उन्हें यहां योगदान देना चाहिए। उनका कहना था कि हार्दिक जैसे समर्पित लोगों के लिए कांग्रेस पार्टी में जगह नहीं है।
हार्दिक पटेल के हालिया बयानों के बाद ऐसी अफवाहें तेज हो गई हैं कि वह कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह सकते हैं। हालांकि हार्दिक ने इन अफवाहों का खंडन किया है। उन्होंने कहा, “मैंने अब तक कांग्रेस को अपना 100 प्रतिशत दिया है और आने वाले समय में भी दूंगा। हम गुजरात में बेहतर विकास करेंगे। पार्टी के भीतर छोटे-छोटे झगड़े और दोषारोपण तो चलते रहेंगे लेकिन हमें साथ मिलकर काम करना होगा। गुजरात के लोगों को हमसे उम्मीदें हैं। हमें गुजरात को एक बेहतर जगह बनाना है।
