ओवैसी ने आजम खान को दिया एआईएमआईएम में शामिल होने का न्योता

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सपा को मिली करारी हार के बाद सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव विपक्षियों के साथ अपनी पार्टी के भी नेताओं के निशाने पर हैं। एक तरफ जहां चाचा शिवपाल के अखिलेश यादव से किनारा कर बीजेपी से नजदीकियां बढ़ाने की खबर है, तो वहीं आजम खान के समर्थकों ने भी अखिलेश की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उनके मीडिया प्रभारी के बयान के बाद समर्थक भी सपा से इस्तीफा दे रहें हैं। तो वहीं दूसरे राजनैतिक दल भी सपा से आजम खान की नाराजगी का फायदा उठाने की होड़ में लगे हुए हैं।
इसी कड़ी में सबसे पहला नाम असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का आया है। जिसमें एआईएमआईएम प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने सीतापुर जेल में बंद आजम खान को चिट्ठी लिखकर न्योता भेजा है। मोहम्मद फरहान ने बाकायदा 3 पन्नों की चिट्ठी लिखकर आजम खान के दुख दर्द को बयां किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि पिछले 4 सालों में जो जुल्म आजम खान और उनके परिवार पर हुए हैं, उस पर कभी भी अखिलेश यादव उनके साथ खड़े दिखाई नहीं दिए।
एआईएमआईएम प्रवक्ता ने चिट्ठी में लिखाए ‘‘जब आप मेदांता हॉस्पिटल में मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहे थे तो पूरा देश आपकी सलामती की दुआ/प्रार्थना कर रहा था। आपको देखने के लिए सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे देश के लोग आप का हालचाल, आपका कुशल क्षेम जानने के लिए सीतापुर जेल पहुँच रहे थे। मगर आज तक अखिलेश यादव ने ये जरूरी नहीं समझा कि वो आपको एक बार देखने या आपसे मिलने सीतापुर जेल चले जाते। मुस्लिम समाज को बेहद अफसोस, दर्द है, आपके तमाम शुभचिंतक, आम जनमानस वर्ग भी अखिलेश यादव द्वारा किए गए घटिया कृत्य से बड़ा आश्चर्यचकित है।’’
उन्होंने चिट्ठी में आगे लिखाए ‘‘उत्तर प्रदेश की जनता और मुस्लिम समाज को अब पूरा यकीन हो गया है कि अखिलेश यादव नहीं चाहते कि अब आप कभी जेल से बाहर आएं। अगर इनका बस चलता तो आप और आपके परिवार के लोगों की हत्या भी करवा देते, मगर इनके बस में नहीं था। इन्होंने आपको केवल इस्तेमाल किया, अपना काम निकाला और बीजेपी के नजर में आपको दुश्मन बना दिया, ताकि अगर कल को आपको या आपके परिवार के लोगों को सजा हो या आपकी जेल में हत्या कर दी जाए तो ये मुस्लिम समाज को ये बता कर उनसे वोट ले सकें कि आजम साहब को बीजेपी सरकार ने खत्म कर दिया, इसीलिए इन्होंने आप को जेल में मरने के लिए छोड़ दिया, कभी आपकी तरफ पलट कर देखा भी नहीं।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘अखिलेश यादव ने इतना भी नहीं सोचा कि आपने पार्टी के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया, पूरा परिवार जेल में रहा और एक समय तो ऐसा भी आया जब आप ने अपनी जान तक पार्टी के लिए दांव पर लगा दी। अगर आप को अखिलेश यादव नेता विरोधी दल बनाते तो आप पर कोई एहसान न करते, आपने तो समाजवादी पार्टी बनाई है और अखिलेश यादव और इनके बाप मुलायम सिंह यादव को 5 बार मुख्यमंत्री बनाया है। मगर ये लोग एहसान फरामोश हैं। इनके दिल में न तो आप के लिए कोई हमदर्दी है और न ही आप से कोई मोहब्बत है, ये आपको केवल मुस्लिम वोट बैंक का साधन मात्र समझते हैं। भविष्य में भी अखिलेश यादव और न ही समाजवादी पार्टी आपके लिए और न ही मुस्लिम समाज के लिए कभी हितकारी होगी। इनके दिलों में मुस्लिम समाज और आपके परिवार के लिए केवल नफरत है।’’
‘‘जिस मोहब्बत और अपनापन के साथ ओवेसी साहब ने आप के ऊपर हो रहे हर जुल्म सितम के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करके आपके लिए इंसाफ की गुहार लगाई है और फासी ताकतों से आप के लिए लड़े हैं, किसी मकसद या किसी फायदे के लिए नहीं बल्कि एक भाई का भाई से रिश्ता होने का उन्होंने हक अदा किया है। माननीय बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब ने आप को हमेशा अपने बड़े भाई का दर्जा दिया है। आपको अपना बड़ा भाई माना है, साथ ही एआईएमआईएम पार्टी बेरिस्टर असदुद्दीन ओवेसी साहब, एआईएमआईएम पार्टी का हर कार्यकर्ता आपके साथ मजबूती के साथ आज खड़ा है। आज पूरे देश के मुसलमानों की यही चाह है कि आप और बेरिस्टर साहब एक साथ एक मंच पर दिखे जिससे फासी ताकतों को मुह तोड़ जवाब दिया जा सके और समाजवादी पार्टी और बीजेपी को उत्तर प्रदेश से खत्म किया जा सके। आपसे जेल में मिलने का समय चाहता हूँए साथ ही आप से अनुरोध करुंगा कि आप एआईएमआईएम में आएं।’’

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *