सांसद और सदर विधायक ने फीता काटकर किया स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ 

फर्रुखाबाद |(आवाज न्यूज ब्यूरो) आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिले के बढपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौन में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया । इस दौरान जिले के सांसद मुकेश राजपूत और सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्वेदी ने फीता काटकर स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ किया | यह  स्वास्थ्य मेले 23 अप्रैल तक चलेंगे | साथ ही सदर विधायक ने 6 माह की गर्भवती आकांक्षा की गोदभराई और सात माह के अजय का अन्नप्राशन किया |सांसद ने कहा कि स्वास्थ्य मेले का मतलब होता है कि एक ही छत के नीचे लोगों को सभी प्रकार की सुविधाएं मिलना | जब हम स्वस्थ रहेंगे तभी देश और प्रदेश उन्नति करेगा |सदर विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य ही धन है | स्वास्थ्य अगर आपका ख़राब है तो आप कुछ भी नहीं कर सकते हो इसलिए सबसे पहले हमें अपने आपको स्वस्थ रखना होगा तभी हम कुछ कर पाएंगे |मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश चंद्रा ने कहा कि आधुनिकता की इस अंधी दौड़ में लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना ही भूल गए हैं, लोग धन के चक्कर में इतना व्यस्त हो गए कि स्वयं के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं| हमें यह याद रखना होगा कि हमारे पीछे पूरा परिवार खड़ा है जब हम स्वस्थ रहेंगे तभी दूसरों का ख्याल रख सकेंगे | उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल को शमसाबाद और कायमगंज, 20 को मोहम्दाबाद , 21 को कमालगंज, 22 को नवावगंज  तथा 23 अप्रैल को राजेपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मेला का आयोजन होगा। मेले में स्वास्थ्य विभाग, सहायक आयुक्त खाद्य, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष, शिक्षा, सूचना एवं प्रसार, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग, विकलांग विभाग, आयुष्मान भारत के स्टाल लगेंगे।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौन के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ हरि माधव शरण ने बताया कि आज लगे स्वास्थ्य मेले में 3 गोल्डन कार्ड बनाये गए साथ ही 264 मरीजों का  चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर उनको दवा दी गई | साथ ही 130  मरीजों की कोविड की जाँच की गई | जिसमें से कोई भी व्यक्ति कोविड से ग्रसित नहीं मिला | एमओसी ने बताया कि  मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख,कान, नाक एवं गले की जांच, दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच की गई। धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से क्या प्रभाव होगा तथा  कैंसर  को कैसे रोका जा सकता है इस बारे में भी जानकारी दी गई | इस दौरान डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ,एडीओ पंचायत सत्यनाराण , प्रतिरक्षण अधिकारी मनोज कटियार ,सीडीपीओ सुनीता उपाध्याय , डीपीएम कंचन बाला ,डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह, बीपीएम पारुल बीसीपीएम विनीता, बीएमसी हुमा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य लोग मौजूद रहे |

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *