फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सूबे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पीले पंजे का वाला बुल्डोजर काफी चर्चे में है इसी के बाद अब यह पीला पंजा कल से शहर में अतिक्रमणकारियों पर गरजने वाला है। जिसके रुट इस प्रकार तय किये गये है-
20 अप्रैल-बीबीगंज पुलिस चौकी से टाउन हॉल तक
21 अप्रैल- टाउन हॉल से चौक तक,
22 अप्रैल-चौक से लाल गेट तक 23 अप्रैल- लालगेट से आवास विकास तिराहा
25 अप्रैल- आवास विकास कॉलोनी के अंदर तक
26 अप्रैल- आवास विकास से भोलेपुर क्रासिंग तक
27 अप्रैल- भोलेपुर क्रॉसिंग से फतेहगढ़ चौराहा तक
28 अप्रैल- फतेहगढ़ चौराहे से कोतवाली होकर पुल मंडी पुलिया तक
30 अप्रैल- जिला जेल चौराहे से रखा रोड तक
2 मई- कानपुर रोड से ग्रानगंज तक
4 मई- ग्रानगंज से पुलमंडी तक
5 मई-भोलेपुर से बेवर रोड पालिका सीमा तक
6 मई- चौक से मठिया देवी होकर रेलवे स्टेशन तक
7 मई- रेलवे स्टेशन से ठंडी सड़क होकर लाल गेट तक
10 मई- चौक से नाला मछरट्टा तक
11 मई- नाला मछरट्टा से लिंजी गंज अस्पताल तक
12 मई- लिंजीगंज अस्पताल से लिंजीगंज बाजार होकर लाल गेट तक
13 मई- लिंजीगंज व मन्नीगंज बाजार
16 मई- लाल गेट से कादरी गेट
17 मई- कादरी गेट से बिर्राबाग लकूला होकर मसानी चौराहा
18 मई- तिकोना चौकी से जसमई दरवाजा मंडी होकर रेलवे स्टेशन तक।