लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सीतापुर जेल में बंद सपा के दिग्गज नेता आजम खान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी आजम खान के साथ है और पार्टी उनकी जमानत के लिए प्रयास करेगी। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रामपुर के विधायक और सपा के दिग्गज नेता के समर्थक अखिलेश यादव पर मदद नहीं करने का आरोप लगा रहे थे। यही नहीं, इस वजह से कई नेताओं ने सपा से इस्तीफा भी दिया था।
हालांकि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद आजम खान को लेकर कोई बयान दिया है। यही नहीं, इस दौरान उन पर सपा के कई बड़े मुस्लिम नेता भी रामपुर विधायक की अनदेखी का आरोप लगा चुके हैं। साथ ही सवाल उठा चुके हैं कि क्या मुलायम सिंह यादव जेल में बंद होते तो सपा सुप्रीमो कोई प्रयास नहीं करते।
इस बीच अखिलेश यादव से सीतापुर जेल में बंद आजम खान से सपा प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात नहीं होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।
बताते चलें कि अखिलेश यादव के चाचा और प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को सीतापुर जेल में बंद आजम खान से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने कहा था कि हम उनके साथ हैं और उनकी जो भी मदद हो सकेगी वह जरूर करेंगे। साथ ही उन्होंने इशारों-इशारों में आजम की मदद नहीं करने पर अखिलेश यादव पर निशाना साधा था।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …