लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपने चाचा और प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल सिंह यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही अखिलेश से नाराज बताए जा रहे शिवपाल यादव की बीजेपी में शामिल होने की अटकलें जोरों पर हैं। इस बीच मैनपुरी पहुंचे अखिलेश यादव से जब पत्रकारों ने उनके चाचा शिवपाल को लेकर सवाल किया तो उन्होंने साफ कहा कि बीजेपी हमारे चाचा को लेना चाहती है तो देर क्यों कर रही है? चाचा को जल्दी से पार्टी में ले लें।
सपा सुप्रीमो ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मुझे चाचा से कोई नाराजगी नहीं है, लेकिन बीजेपी ये बताए कि चाचा को लेकर वो इतनी खुश क्यों है? बीजेपी के नेता चाचा को लेने में इतना विचार क्यों कर रहे हैं? आप खुद सोचें, भाजपा के लोग देरी क्यों कर रहे हैं? आपको सोचना चाहिए कि इसके पीछे क्या कारण हो सकता है?’
बता दें कि शिवपाल यादव ने सपा के साइकिल चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा था। हालांकि चुनाव नतीजों के बाद इस मामले पर उन्होंने सपा में खुद को थोड़ा अलग-थलग महसूस किया और बीजेपी से उनकी नजदीकियां बढ़ती दिखाई दे रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी मुलाकात और फिर इसके बाद ट्विटर पर उन्हें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो करने के बाद से उनके बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं।
वहीं आजकल आजम खान का मुद्दा भी अखिलेश यादव को खासा परेशान कर रहा है। आजम खान को लेकर सवाल पर सपा सुप्रीमो ने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा जेल में बंद विधायक आजम खान के साथ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘आश्चर्य है कि जो अब खुद को आजम खान के हितैषी के रूप में दिखा रहे हैं, वे लोग उस समय कहां थे, जब भाजपा और कांग्रेस उनके खिलाफ राजनीति से प्रेरित मामले दर्ज कर रही थी।’
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …