फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अमृतपुर क्षेत्र में झोपड़ी में आग लगने से पड़ोस में बंधे मवेशी में एक की मौत हो गई। वहीं पास में बंधी पड़िया झुलस गई। सूचना मिलने पर क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची।
आपको बतादंे कि अमृतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव अमैयापुर पश्चिमी निवासी राम रूप पुत्र सत्य पाल के घर झोपड़ी में तकरीबन 12ः30 बजे आग जल रही थी। देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप ले लिया। जिससे पड़ोसी मदनपाल पुत्र ज्ञादीन की झोपड़ी के अंदर तीन भंैसे बंधी थी। आग की चपेट में आने से मदनपाल की झोपड़ी में आग लग गई। जिसमें एक पड़िया झुलस गई। एक भैंस जो जंजीर में बंधी थी, उसकी आग की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक पड़ोसी ब्रह्मपाल पुत्र राम लड़ेते व मदन पाल जाटव की छत पर सरसों की लकड़ियां रखी थीं, जिसमें आग लगने से गद्दा, कपड़े आदि जल गए। ग्रामीणों ने पम्प सेट चलाकर कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिसकी सूचना अमृतपुर पुलिस व तहसीलदार को दी गई। पशु चिकित्सा अधिकारी कैलाश राजपूत ने मृतक भैंस का पोस्टमार्टम करवाया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …