सरकार समस्या का कारण बताने के लिए नहीं, निवारण के लिए होती है : अखिलेश

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रदेश भर में गर्मी कहर ढाह रही है। वही बिजली कटौती को लेकर विपक्ष हमलावर हो रहा है। वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री का नाम लिए बिना हमला बोलते हुए कहा कि कहा कि ‘‘सरकार समस्या का कारण बताने के लिए नहीं, निवारण के लिए होती है।’’
बता दें कि सपा सुप्रीमो ने शनिवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा कुछ विद्युत उत्पादन इकाइयों के तकनीकी कारणों से बंद किये जाने की सूचना ट्विटर पर दिये जाने का अंश संलग्न करते हुए एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘सरकार समस्या का कारण बताने के लिए नहीं, निवारण के लिए होती है।’’
गौरतलब है कि श्रीशर्मा ने एक दिन पहले ट्वीट किया था कि यूपी की कुछ विद्युत उत्पादन इकाइयां तकनीकी कारणों से कई सप्ताह से बंद हैं, जिनमें हरदुआगंज-660 मेगावाट, मेजा-660 मेगावाट और बारा-660 मेगावाट शामिल हैं। इसके बाद सपा सुप्रीमो ने तंज करते हुए कहा कि सरकार समस्या का कारण बताने के लिए नहीं, निवारण के लिए होती है। वहीं बीते कल अखिलेश यादव ने बिजली संकट को लेकर एक बयान में सत्तारुढ भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि भीषण गर्मी के बीच अघोषित बिजली कटौती से प्रदेश की जनता झुलस रही है। श्रीयादव ने कहा कि पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी यूपी तक लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं और गर्मी बढ़ने के साथ बिजली संकट गहराता जा रहा है।

Check Also

फैसले का स्वागत, सरकार अब तारीख बताए : जाति जनगणना पर बोले राहुल गांधी

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *