(तीसरे मोर्चे का विकल्प तलाशने की कवायद)
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल के बीच चल रहा शीत युद्ध निर्णायक मोड़ पर है। गुरुवार को लखनऊ में मीडिया से बातचीत के दौरान शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रसपा अब नये तेवर और बदले हुए स्वरूप में नजर आयेगी। पार्टी के पुर्नगठन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है और अब तक समाजवादी पार्टी के मामले में चुप रहने वाली प्रसपा अब सपा पर भी हमले करने से नहीं चूकेगी।
शिवपाल यादव ने कहा कि पिछले दिनों ट्विटर पर अपनी शेरों शायरी पर जो बातें उन्होंने कही, ये किसके लिए थी, यह बताने की जरूरत नहीं है। समझदार के लिए इशारा ही काफी है। विधानसभा चुनाव के ठीक बाद प्रसपा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी को छोड़ कर बाकी सभी कमेटियां भंग कर दी थी। जिसके बाद शिवपाल यादव के बीजेपी में जाने की अटकले तेज हो गयी थीं, लेकिन शिवपाल यादव ने पार्टी को नये सिरे से खड़ा करने के फैसले के बाद फिलहाल बीजेपी में जाने की अटकलों पर विराम लग गया है। उधर प्रसपा की सक्रियता बढ़ने से प्रदेश की राजनीति में तीसरे मोर्चे को भी ताकत मिलेगी। शिवपाल यादव ने बताया कि मई में प्रदेश कमेटी और फ्रंटल संगठन तैयार हो जायेगा। इसके बाद जिलेवार अभियान चलाया जायेगा। जिलों में तहसील स्तर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेंगे और लोगों को ये बताया जायेगा कि कैसे लोहिया के विचारों को लेकर पार्टी आगे बढ़ेगी। क्या आजम शिवपाल के साथ मिलकर तीसरे मोर्चे का गठन करेंगे या फिर कोई अन्य विकल्प भी है, यह आने वाले दिनों में तय होगा।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …