सी.पी.आई में हुई इंटर हाउस कंपटीशन

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  सी.पी.इंटरनेशनल स्कूल में आज दिनांक 7 मई 2022 को मातृ दिवस के उपलक्ष्य में बोर्ड मेकिंग,गीत गायन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान ज्वाय हाउस, द्वितीय स्थान होप हाउस एवं तृतीय स्थान पीस हाउस ने प्राप्त किया।
उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे ने बताया कि कोई भी मनुष्य कितना भी बड़ा क्यों ना हो जाए परंतु मां का हमेशा ऋणी ही रहता है, क्योंकि भगवान श्री रामचंद्र जी ने लंका विजय के उपरांत अपने छोटे भाई लक्ष्मण के लंका में कुछ दिन रुकने का आग्रह करने पर कहा था ‘‘अपि स्वर्णमयी लंका न मे लक्ष्मण रोचते । जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी ।’’
प्रधानाचार्या अनुपमा श्रीवास्तव ने बताया कि आज के समय में यदि कोई साक्षात देवी देवता है तो वह हम सबके माता-पिता ही है इसलिए दुनिया में यदि कोई सर्वश्रेष्ठ है तो वह हमारे माता-पिता और गुरू हंै। कार्यक्रम का संचालन नंदिनी मरियम नूर ने किया ।
प्रथम स्थान ज्वाय हाउस, द्वितीय स्थान होप हाउस एवं तृतीय स्थान पीस हाउस ने प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका में लक्ष्मी यादव,रीना राय रही। इस अवसर पर रणवीर सिंह, शिवा सिंह, रंजना अग्निहोत्री,दीप अग्रवाल, वैशाखी मजूमदार सहित समस्त हाउस इनचार्ज एवं शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *