एसपी ने 3 निरीक्षक एंव 19 उपनिरीक्षकों की तैनाती में किया फेरबदल

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने 3 निरीक्षक व 19 उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल किया है। जिसमें जुगल किशोर पाल को रेलवे रोड चौकी प्रभारी बनाया गया है।
आपको बतादें कि एसपी मीणा द्वारा दी गई तैनाती में उपनिरीक्षक जुगल किशोर पाल को चुनाव सेल से लाकर रेलवे रोड चौकी प्रभारी बनाया गया है। वहीं उपनिरीक्षक मोहन सिंह को सरह थाना चौकी से लाकर घुमना चौकी का प्रभारी बनाया गया। इसके अलावा अमृतपुर थाने पर निरीक्षक अनिल कुमार चौबे को प्रभारी पद पर तैनाती देने के साथ-साथ अचरा चौकी प्रभारी शंकरानंद और कमालगंज थाने में तैनात दारोगा अमित कुमार यादव, मऊदरवाजा थाने में तैनात दारोगा रामसेवक वर्मा को लाइन हाजिर किया गया, जब कि घुमना चौकी प्रभारी कृष्ण नारायण यादव को चार्ज से हटाकर जहानगंज थाने भेजा गया। अमृतपुर थाने के दरोगा ओमपाल सिंह को थाना नवाबगंज भेजा गया। आइटीआइ चौकी प्रभारी विश्वनाथ आर्या को चौकी प्रभारी अचरा का चार्ज दिया गया। इसी क्रम में रेलवे रोड चौकी की जिम्मेदारी संभाले उपनिरीक्षक से निरीक्षक बने कामता प्रसाद को मोहम्मदाबाद कोतवाली में निरीक्षक अपराध के पद पर तैनात किया गया। जहानगंज थाने के दरोगा रमेश यादव को चौकी प्रभारी सिविल लाइन, सिविल लाइन चौकी प्रभारी आनंद कुमार शर्मा को चौकी प्रभारी खुदागंज की जिम्मेदारी दी गई है। मोहम्मदाबाद कोतवाली के निरीक्षक अपराध दिवाकर प्रसाद सरोज को वीआइपी सेल भेजा गया। दरोगा प्रताप सिंह को चौकी प्रभारी कर्नलगंज का चार्ज दिया गया। खुदागंज चौकी प्रभारी दीपक कुमार को चौकी प्रभारी फैजाबाग की जिम्मेदारी दी गई। फैजबाग चौकी प्रभारी दीपक सिंह को चौकी प्रभारी बवना और कंपिल के सिवारा चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार को चौकी प्रभारी याकूतगंज बनाया गया। बवना चौकी प्रभारी सरताज को चौकी प्रभारी आईटीआई, याकूतगंज चौकी प्रभारी अमित कुमार को प्रभारी रिपोर्टिंग चौकी अमृतपुर बनाया गया। मऊदरवाजा थाने के एसएसआई हरिओम प्रकाश त्रिपाठी को चौकी प्रभारी सिवारा बनाया गया। मोहम्मदाबाद कोतवाली के दारोगा हेमंत कुमार को चौकी प्रभारी सरह बनाया गया। नवाबगंज थाने के दारोगा रामस्वरूप गंगवार को अमृतपुर थाने में तैनात किया गया।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *