लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी की 18वीं विधानसभा का सत्र शुरू होने से एक दिन पहले सपा के लखनऊ मुख्यालय में रविवार को बुलाई गई विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के दौरान सत्र को संक्षेप समय के लिए चलाए जाने का मुद्दा छाया रहा। वहीं, समाजवादी पार्टी के विधायकों ने मांग की है कि सत्र को कम से कम 35 दिन तक चलाया जाए, ताकि जनता के मुद्दों को ठीक से उठाया जा सके। सपा का कहना है कि 5 या फिर 6 दिन के सत्र में आम जनता के सभी मुद्दे उठाना बहुत मुश्किल है। सपा विधायक सोमवार को सदन में अखिलेश यादव के नेतृत्व में लड़ाई लड़ेंगे और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर आक्रमक मूड में रहेंगे।
वहीं सपा विधायक दल की बैठक में रामुपर के विधायक आजम खान और इटावा की जसवंतनगर सीट से विधायक शिवपाल सिंह यादव शामिल नहीं हुए। जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव के चाचा लखनऊ में ही मौजूद हैं। वैसे सपा नेताओं ने कहा कि हाल ही में सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा हुए आजम खान रामपुर में हैं और स्वास्थ्य कारणों से वह बैठक में शामिल नहीं हो सके। सपा विधायक दल की बैठक में आजम खान और शिवपाल सिंह यादव के अलावा रामपुर की स्वार सीट से विधायक अब्दुल्ला आजम भी शामिल नहीं हुए। वहीं, सपा के वरिष्ठ नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम सोमवार को सत्र में भाग लेंगे। इसके साथ उन्होंने कहा कि आजम खान स्वास्थ्य कारणों से बैठक में शामिल नहीं हो सके, लेकिन सोमवार को रामपुर विधायक पहले विधानसभा सदस्य के तौर पर शपथ लेंगे और फिर सत्र में शामिल होंगे। वहीं, आजम खान ने भी कहा कि अगर उनका स्वास्थ्य ठीक रहता है तो वह सदन में शपथ लेने के लिए जरूर जाएंगे।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …