सीएम योगी के आदेश पर आधा दर्जन स्लीपर बसें सीज, बस माफियाओं में हड़कंप

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सीएम योगी के आदेश पर बीती रात आधा दर्जन अबैध रूप से चल रहीं स्लीपर बसों को सीज कर दिया गया। जिससे बस माफियाओं में खलबली मच गयी है। आरटीओ विभाग और बस माफियाओं की मिलीभगत से जनपद में बड़ी संख्या में अबैध रूप से स्लीपर बसें संचालित हैं। जिस पर अभी कार्यवाही होना बांकी है।
दरअसल सीएम योगी के सख्त आदेश के बाद जिला प्रशासन अब डग्गामार बसों को लेकर बीते लगभग एक सप्ताह से सक्रिय है। लगातार अबैध रूप से संचालित बसों को सीज किया जा रहा है। कार्यवाही से बचने के लिए बसें शहर में नही लायी जा रहीं थी। शहर से टैम्पों में सबारियां भरकर उन्हें शहर के बाहर स्लीपर बसों में दिल्ली व राजस्थान जाने के लिए शिफ्ट किया जा रहा था। जिसकी भनक लगते ही अधिकारी सक्रिय हो गये। पीटीओ (यात्री कर अधिकारी) वीके आनंद ने बीती रात ताबड़तोड़ कार्यवाही की। जिसमे दो बसें नवाबगंज, 1 बस शमसाबाद, 1 बस मऊदरवाजा, 1 बस राजेपुर आदि जगहों से कुल आधा दर्जन बसों पर कार्यवाही कर दी। अधिकतर बसें बिना अभिलेखों के संचालित हो रहीं थी। कुछ बसों में क्षमता से अधिक सबारियां होने के चलते कार्यवाही हुई। थाना मऊदरवाजा के बीबीगंज चैकी के निकट बस पकड़ने पर यात्रियों ने हंगामा किया। वहीं पीटीओ ने मीडिया को बताया कि 19 मई से अभियान चल रहा है। जिसके चलते लगभग 16 बसें सीज की गयीं है। अवैध चल रहीं बसों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *