भारत विकास परिषद् द्वारा ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का हुआ समापन,प्रमाण पत्र देकर किया पुरुस्कृत

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) भारत विकास परिषद् महीयसी महादेवी शाखा द्वारा संचालित ग्रीष्मकालीन कार्यशाला (15 मई से 15 जून) का समापन कार्यक्रम दीपक चतुर्वेदी के प्रतिष्ठान ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल खतराना में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का सुभारंभ वन्देमातरम द्वारा किया गया। इसके पश्चात शाखा की महिला संयोजिका श्रीमती प्रीति रायजादा जी ने ग्रीष्मकालीन कार्यशाला के बारे में बताया,उन्होंने बताया कि शाखा की महिला सदस्यों ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय अपने घरों में बच्चो को पढ़ाई,क्राफ्ट,संगीत,मेहदी आदि का प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम की मुख्य अथिति कमलेश ने बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि किस प्रकार उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में अपनी पढ़ाई पूरी की ।
इसके बाद कार्यशाला में प्रशिक्षित सभी बच्चो को प्रोत्साहन पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिए गए। कार्यक्रम का संचालन शाखा उपाध्यक्ष देव कुमार शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम की संयोजिका माला सक्सेना व बबिता गुप्ता जी रही।
इस अवसर पर शाखा सचिव अभिषेक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष दीपक चतुर्वेदी एवम् देव कुमार शर्मा, महिला संयोजिका प्रीति रायजादा, ज्योती शर्मा(वीरांगना वाहिनी) अनुपम दीक्षित(हिन्दू जागरण मंच)मीडिया प्रभारी सौरभ गुप्ता,अनिल सक्सेना,सुदेश दुबे,पंकज वर्मा,राजीव पुरवार,आलोक रायजादा,गौरव मिश्रा,रामकिशोर शुक्ला,रवींद्र शुक्ला,भारती मिश्रा,अर्चना चतुर्वेदी, रश्मी मिश्रा, आशा शुक्ला,बबिता गुप्ता, जया पुरवार, आदि उपस्थित रहे।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *