प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर प्रथम तो संकिसा और जरारी को मिली दूसरी रैंक
अमृतपुर को योजना के तहत दो लाख तो जरारी और संकिसा को मिले पचास पचास हजार रूपए
फर्रूखाबाद l(आवाज न्यूज ब्यूरो) कायाकल्प अवार्ड स्कीम तहत वित्तीय वर्ष 2021- 22 के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों ( हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर सीएचसी, यूपीएचसी तथा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर उपकेन्द्रों के एक्सटर्नल व इंटर्नल असेसमेण्ट में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली स्वास्थ्य इकाइयों के कायाकल्प अवार्ड की घोषणा कर दी गयी है। इसके अन्तर्गत जिले के 3 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर, संकिसा और जरारी को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है। जिसमें पीएचसी अमृतपुर को जिले में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। उसे 2 लाख रुपए पुरस्कार के रुपए में मिलेंगे।
यह जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ दलवीर सिंह ने बताया कि 77.75 अंक के साथ अमृतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। इस इकाई को दो लाख रुपए मिलेंगे।
जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संकिसा को 72.9 और जरारी को 72 प्रतिशत अंक मिले इसलिए इन इकाइयों को सांत्वना पुरुस्कार स्वरूप 50 50 हजार रुपए मिले हैं l उन्होने कायाकल्प अवार्ड से पुरस्कृत होने वाली स्वास्थ्य इकाइयों के चिकित्साधिकारियों के साथ ही समस्त स्टाफ को शुभकामनाएं दीं तथा और बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही। जिन स्वास्थ्य इकाइयों को पुरस्कार नहीं मिला है उनसे अपनी सुविधाएं बेहतर करके पुरस्कार के लिए प्रेरित किया।
जिला क्वालिटी कंसल्टेंट डॉ शेखर यादव ने भी पुरस्कार मिलने पर खुशी जताई तथा आगे और भी इकाइयों को बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार करके अधिक से अधिक कायाकल्प अवार्ड प्राप्त करने की बात कही।
सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ प्रमित राजपूत ने अमृतपुर पीएचसी को जिला स्तर पर प्रथम पुरुस्कार मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इसके लिए पीएचसी पर तैनात डॉ गौरव वर्मा के साथ ही समस्त स्टाफ बधाई के पात्र हैं l साथ ही कहा कि हम आगे भी इस तरह के प्रयत्न करते रहेंगे जिनसे हमारी अन्य स्वास्थ्य इकाइयों को भी इस तरह के पुरुस्कार मिलें l