समाज कल्याण विभाग में पांच उपनिदेशकों समेत 28 अफसरों के और तबादले


बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) राज्य सरकार की तबादला नीति के तहत गुरुवार को समाज कल्याण विभाग में पांच उपनिदेशकों व 23 जिला समाज अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। इसके तहत देवीपाटन मण्डल के समाज कल्याण उपनिदेशक जितेन्द्र सिंह को समाज कल्याण निदेशालय में उपनिदेशक के पद पर और आजमगढ़ के उपनिदेशक को देवीपाटन मण्डल का उपनिदेशक बनाया गया है। इसी तरह आईएएस-पीसीएस कोचिंग सेंटर लखनऊ की उप निदेशक सुनीता यादव को बस्ती मण्डल तथा निदेशालय में तैनात एसके राय को मुरादाबाद मण्डल एवं अलीगढ़ मण्डी में तैनात संदीप कुमार सिंह को गोरखपुर मण्डल का उपनिदेशक बनाया गया है। इसी प्रकार से 23 जिला समाज कल्याण अधिकारियों में विपिन कुमार यादव को जौनपुर से झांसी, अलख निरंजन मिश्र को गोरखपुर से निदेशालय लखनऊ, राजेश चौधरी को हापुड़ से गोण्डा, सतीश कुमार को संत कबीरनगर से औरैय्या, संजय कुमार व्यास को गाजियाबाद से जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) गौतमबुद्धनगर , शैलेन्द्र बहादुर सिंह को जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) गौतमबुद्धनगर को गौतमबुद्धनगर के रिक्त पद पर तथा निदेशालय में तैनात नदीम सिद्दीकी को गाजियाबाद, वशिष्ठ नारायण सिंह को महाराजगंज से गोरखपुर, प्रवीण कुमार को प्रयागराज से देवरिया भेजा गया है।

 वहीं त्रिनेत्र कुमार सिंह को प्रयागराज में (विकास) से बदल कर वहीं समाज कल्याण अधिकारी के रिक्त पद पर और गिरीश चन्द्र दुबे को भी मिर्जापुर में ही (विकास) से हटाकर वहीं समाज कल्याण अधिकारी के पद पर, विजय वीर सिंह को रामपुर से अमरोहा, राजमती को फिरोजाबाद से हरदोई, हर्ष मवार को कानपुर देहात से सीतापुर, आनन्द कुमार सिंह को सहारनपुर से बिजनौर, सुश्री अर्चना को मुजफ्फरनगर से सहारनपुर, घासीराम प्रजापति को जालौन से मुजफ्फरनगर, सुनील कुमार सिंह को झांसी से जौनपुर, इन्द्रा सिंह को मैनपुरी से कानपुर देहात, मोती लाल को गोण्डा से आजमगढ़, शंकर लाल को कासगंज से हाथरस, शिव कुमार को हाथरस से कासगंज तथा मनोज कुमार को अमरोहा से बरेली स्थानान्तरण किया गया है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *