बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के नतीजों में बड़े शहरों की प्रतिस्पर्धा में सफाई के मामले में इंदौर, वाराणसी समेत कई नामों की चर्चा है, मगर इन सबके बीच कन्नौज की उपलब्धि प्रदेश में किसी माडल से कम नहीं। एक लाख जनसंख्या श्रेणी में कन्नौज नगर पालिका ने बेस्ट गंगा टाउन का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। शनिवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की उपस्थिति में हुए कार्यक्रम में कन्नौज नगर पालिका को यह राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया। यह सम्मान आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदेव सिंह पुरी ने दिया।
नगर पालिका के चेयरमैन शैलेंद्र अग्निहोत्री ने बताया कि यह कन्नौज के लिए गर्व की बात है। कुछ दिन पूर्व दिल्ली से टीम आई थी, जिसने यहां नालों का सर्वे किया और पानी की टेस्टिग भी की थी। गंगा में शहर का कचरा जा रहा है या नहीं, ये देखा। सीवर का पानी को कैसे ट्रीट किया जा रहा है। सड़कों पर कूड़ा है या नहीं। अक्सर सड़कों पर पशु मर जाते हैं, उनका निस्तारण होता है या नहीं। इन सभी बिदुंओं पर कन्नौज एक नंबर पर रहा। कन्नौज से चेयरमैन के अलावा ईओ नीलम चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी हर्षिता गोयल साथ रहीं।अटैचमेंट क्षेत्र