राष्ट्र भक्ति के रंग में रंग जाए, चलो हर घर तिरंगा फहराये
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गजेन्द्र कुमार ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम में मीडिया से सहयोग मांगा है। कलेक्ट्रेट में आज मीडिया से बात करते हुए एडीएम ने कहा कि हम जनपद वासियो को तिरंगा उपलब्ध कराने के साथ साथ उसे फहराने और उतार कर सहेजने के नियमो से अवगत कराने का भरपूर प्रयास कर रहे है फिर भी त्रुटिवश कही कोई तिरंगा ध्वज गिरा हुआ, गलत फहराया हुआ मिले तो पहले नागरिक होने का कर्तव्य निभाये और उस तिरंगे के साथ हो रही त्रुटि को ध्वज स्वामी को समझाकर उसका अपमान होने से रोकें और फिर खबर भानने की बात सोचे
उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरा देश आदर एवं प्रेम की भावना के साथ ’‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’’ मना रहा है। दिनांक 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 के मध्य ’‘‘हर घर तिरंगा’’’ सप्ताह मनाया जायेगा। दिनांक 13, 14 व 15 अगस्त को हर घर तिरंगा फहराया जाएगा, जिसमें हम सबको अपने घरो/दुकानो/प्रतिष्ठानों पर गौरव, सम्मान एवं सच्ची देश भक्ति की भावना के साथ राष्ट्रीय तिरंगा झण्डा फहराना है। उन्होंने कग कि
केसरिया ऊपर बीच में सफेद और सबसे नीचे हरा रंग हो। उन्होंने अपील की कि सही क्रम में ही तिरंगा फहराए।
अपर जिलाधिकारी ने कहा है कि कि हम सब स्वयं अपने घरो पर तिरंगा झण्डा फहरायेगें और अपने आस-पास के लोगो को इसके लिए प्रेरित करेगें। उन्होंने कहा कि तिरंगा स्वयंसेवी द्वारा हर घर तिरंगा पहुॅंचाने का कार्य किया जा रहा है।
अपर जिलाधिकारी ने कहा है कि राष्ट्रीय ध्वज फहराने से पूर्व कुछ विशेष बातों का ध्यान देना होगा कि केसरिया ऊपर बीच में सफेद और सबसे नीचे हो हरा रंग अर्थात सही क्रम में तिरंगा फहरााये। इसी के साथ ही इस बात का भी ध्यान दे कि राष्ट्रीय ध्वज अपरिहार्य कारण से कही नीचे पड़ा हो अथवा कट-फट जाएं तो सम्बन्धि को सूचित करे कि आपके घर के पास व प्रतिष्ठान के पास तिरंगा जमीन पर पड़ा अथवा फट गया है। जिससे सम्बन्धित द्वारा उसकों सुरक्षित रख लिया जाएगा। इन सब बातो की सूचना सम्बन्धित को देने का प्रयास करें जिससे नकारात्मकता न फैले।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे देश का राष्ट्रध्वज हमारे सम्मान का प्रतीक है इससे हम लोगो की संवेदना जुड़ी है। हम सबको देश की एकता, अखण्डता और आपसी भाईचारे की भावना को बलवती बनाने में राष्ट्रीय ध्वज के महत्व से बच्चों एवं युवाओं को प्रेरित करने के साथ-साथ कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता भी सुनिश्चित करनी है ताकि बच्चों एवं युवाओं में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति आदर, सम्मान एवं देश प्रेम की भावना का विकास हो। बैठक के दौरान अपर जिला सूचना अधिकारी आलोक कुमार यादव भी उपस्थित रहे।