कन्नौज : घर-घर पहुंचाने के लिए डीएम ने तिंरगा सेवियों को सौंपे झंडे

पीआरडी रैली में भी लिया भाग

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल एवं मुख्य विकास अधिकारी आर0 एन0 सिंह ने संयुक्त रूप से “हर घर तिरंगा”अभियान के अंतर्गत विकास खण्ड सदर में  तिरंगा स्वयंसेवियों को तिरंगा उपलब्ध कराकर “हर घर तिरंगा वितरण” अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समस्त विकास खण्डों में तिरंगा स्वयंसेवियों को तिरंगा वितरण कराया जा रहा है। तिरंगा स्वयंसेवी अपनी सम्बन्धित ग्राम पंचायत में हर घर तिरंगा वितरण का कार्य करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा है कि तिरंगा स्वयंसेवी तिरंगा वितरण के समय इस बात का विशेष ध्यान देंगें कि तिरंगा कटा-फटा न हो। उन्होंने कहा है कि तिरंगा वितरण के साथ ही तिरंगा फहराने की विधि से भी आमजनों को अवगत कराएंगे। उन्होंने तिरंगा वितरण कार्य को निर्धारित समय मे पूर्ण करने के निर्देश दिये है।

इससे पूर्व जिलाधिकारी ने प्रांतीय रक्षक दल एव युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित “हर घर तिरंगा “रैली में हिस्सा लिया। 

इस दौरान डिप्टी कलेक्टर सुनील कुमार, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट देवेश कुमार गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी,जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री सुनील राठौर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Check Also

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिले राहुल गांधी

‘‘पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी जिन्दा होती तो ऐसे आतंकी हमले नहीं होते : शुभम द्विवेदी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *