डीएम की कार पर तिरंगा स्टिकर लगाकर एआरटीओ ने की स्वतंत्रता सप्ताह की शुरुआत

परिवहन विभाग ने वाहन रोक रोक कर लगवाए स्टिकर

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) 
आज जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल की उपस्थिति में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 11 से 17 अगस्त 2022 तक ‘‘स्वतंत्रता सप्ताह तथा 13 से 15 अगस्त 2022 तक ‘‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत जिला संभागीय परिवहन अधिकारी इज्या तिवारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी के वाहन में तिरंगा स्टीकर लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत सरकारी एवं गैर सरकारी तथा स्कूली वाहनों पर स्टीकर लगाए गए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम पूरे देश में गरिमामय ढंग से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह एवं 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना तथा स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव जगाना है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की कि आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम का हिस्सा बनकर देश के महापर्व का पूरे हर्ष, उल्लास, उमंग के साथ मनाएं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा०), मुख्य विकास अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, प्रभारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *