5 सितंबर से एक हफ्ते सेल्फी विथ स्कूल अभियान चलाएगी आम आदमी पार्टी

मैं यूपी के 50 बदहाल स्कूल दिखाऊंगा: संजय सिंह
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
यूपी प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी अगले पांच सितंबर से 1 सप्ताह तक सेल्फी विद स्कूल अभियान चलाएगी। यूपी के 50 बदहाल स्कूलों का हाल दिखाएंगे। भाजपा की स्कूल की दशा एमसीडी स्कूल जब देखेंगे तो कई स्कूल भूत का महल बना दिखाई पड़ा।
भाजपा शासित राज्य में तमाम सरकारी स्कूल 25,777 के करीब बंद है। लखनऊ के गोमती नगर कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए संजय सिंह ने कहा, ‘‘सोनभद्र में छोटे-छोटे बच्चों को मिड डे मील में नमक रोटी दी गई।’’
संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में आज भी स्कूल में भैंस जाकर गोबर करती हैं। सोनभद्र में छोटे-छोटे बच्चों को मिड डे मील में नमक रोटी दी गई। देवरिया का भी यही हाल रहा। कन्नौज में तो शिक्षक ने बच्चे से शिकायत की तो मारपीट कर उसे लाल कर दिया गया। शिक्षा का हाल इतना बेहाल है कि तिमाही परीक्षा होनी है बच्चों को 50 फीसदी किताब अभी तक नहीं मिली है। राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने कहा,‘‘पार्टी के लोगों से अपील है। जहां मिड डे मील का खाना खराब हो वहां का वीडियो व फोटो पार्टी को भेजिए। आम आदमी पार्टी के द्वारा व्हाट्सएप नंबर 8382928009 पर यह वीडियो फोटो भेजा जा सकता है। 5 सितंबर को 1 हफ्ते तक सेल्फी विथ स्कूल अभियान आम आदमी पार्टी चलाएगी। पार्टी रिकॉर्ड नेशन का काम देखने वाले दिनेश पटेल का नंबर दिया गया है। 50 स्कूल की बदहाली आम आदमी पार्टी दिखाएगी। यूपी में निकाय चुनाव नवंबर दिसंबर में प्रस्तावित है। पार्टी अपना अभियान चलाकर निकाय चुनाव की चयन समिति बनाई जा रही है।’’ संजय सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर समिति की घोषणा की गई है। इस समिति की अध्यक्षता सभाजीत और सर्वजीत सदस्य करेंगे। प्रत्याशियों के चयन का जिम्मा समिति के अलावा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता भी करेंगे। प्रकोष्ठ के प्रवक्ता के तौर पर नए प्रवक्ता बनाए गए हैं। जिनका नाम विकास शर्मा, मुकेश सिंह, इंद्रजीत सोनकर, सुशील पटेल, प्रिंस सोनी, कीर्ति द्विवेदी भाजपा के स्वप्रेश सोनी जिला संयोजक आम आदमी पार्टी में शामिल हुए है।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *