फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) राष्ट्रीय अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग मुस्लिम मसऊदी बिरादरी एंव क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच प्रांत कानपुर हाफिज पुत्तन मियाँ ने ऐलान किया है कि बहुत जल्द मुस्लिम मसऊदी बिरादरी के लोग मसऊदी की कयादत में पूरे भारत में बड़े बड़े आयोजन करेंगे। जिसका मकसद आपसी भाईचारा और राष्ट्र की मुक्त धारा से जोड़ने का आहवान किया जाएगा और भारत सरकार से मांग की जाएगी कि कास्ट लिस्ट में दफाली शब्द के स्थान पर मसऊदी दर्ज किया जाए और मुस्लिम मसऊदी बिरादरी को जाति प्रमाण पत्र भी मसऊदी नाम से ही दिया जाए।
इस मौके पर मोहम्मद अहमद मसऊदी, मोहम्मद असद मसऊदी, मोहम्मद अरशद मसऊदी, चाँद मियाँ मसऊदी, रहमान मसऊदी,बिलाल मसऊदी, आमिर मसऊदी, शहबाज मसऊदी, बबलू मसऊदी, फैजान मसऊदी, वारिस मसऊदी, मुन्ना मसऊदी ,इब्राहीम मसऊदी,तौकीर मसऊदी ,सलमान मसऊदी, जुनैद मसऊदी,रहबर मसऊदी,अनस मसऊदी व अन्य कई लोग मौजूद रहे। बैठक भाजपा नेता हाफिज पुत्तन मियाँ के निवास स्थान नखास में हुई।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …