फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) थाना मऊदरवाजा के ग्राम अस्तवल तराई निवासी युवती को भाई का गला दबाने के मामले में गिरफ्तार कर लाई गयी युवती ने थाने में आकर महिला सिपाहियों के साथ मारपीट कर उनकी वर्दी भी फाड़ डाली। जिससे पुलिस ने युवती के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
विवरण के अनुसार थाना मऊदरवाजा के ग्राम अस्तवल तराई निवासी आकाश राजपूत पुत्र बादाम सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें कहा कि मेरी बहन आरती के चाल-चलन ठीक नही हैं। जब हमने मना किया तो रविवार की सुबह 10ः30 बजे आरती ने उसका जान से मारने की नियत से गला दबा दिया। जिससे मैं चिल्लाया तो मेरा बड़ा भाई जय किशन मेरे पास दौड़ कर आया और मुझे बचाया। पुलिस ने आरती के खिलाफ 307 का मुकदमा पंजीकृत कर उसे घर से गिरफ्तार कर थाने लायी। जब महिला पुलिस कर्मी उसे लेकर थाने पंहुची तो आरोपी युवती ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर दी। महिला पुलिस कर्मी बबली चाहर, आरती,राखी व वैशाली से जमकर अभद्रता की। साथ ही महिला सिपाही आरती की वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस ने कड़ी मसक्कत के बाद युवती को शांत किया। इसके बाद उप निरीक्षक सुरेश सिंह ने भी पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करने के साथ ही महिला सिपाही की वर्दी फाड़ने के व पुलिस अभिरक्षा से भागने के प्रयास में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। थानाध्यक्ष आमोद कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जाँच की जा रही है।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …